Home Blog हिंदू धर्म पर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी, मच गया बवाल,...

हिंदू धर्म पर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी, मच गया बवाल, अमित शाह ने की माफी की मांग,जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो चौबीसों घंटे हिंसा…

0

What did Rahul Gandhi say about Hinduism that created a ruckus, Amit Shah demanded an apology, those who call themselves Hindus, they are indulging in violence 24 hours a day…

नई दिल्ली। Rahul Gandhi on lord shiva संसद में आज नीट को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया। इस बीच आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी, तभी इसका जवाब जनता ने चुनाव में दिया।

Ro.No - 13259/133

राहुल ने कहा कि यही नहीं मेरे पर भी हमले हुए। मेरे पर कई केस दर्ज किए गए, यहां तक की मुझे 2 साल की सजा भी सुना दी गई। राहुल ने कहा कि मुझे मीडिया भी टारगेट करता रहा, लेकिन जनता ने जवाब दिया।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बहुत विवादित बयान दिया है। ऐसा बयान जो करोड़ों हिंदुओं की भावना को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो चौबीसों घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत; असत्य, असत्य, असत्य। राहुल के इस बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा हो गया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर राहुल के इस विचार पर आपत्ति जताई। हालांकि, जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस को नफरती और हिंसक कहा है, ना कि पूरे हिंदू समाज को। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए सिर्फ इतना कहा था, ‘ये विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है।’ इतने पर राहुल गांधी बोलने लगे, ‘नरेंद्र मोदी पूरे हिंदू समाज नहीं हैं। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है।’

जानिए राहुल ने क्या कहा, क्यों मचा हंगामा
राहुल गांधी ने अवधेश पासी की ओर संकेत देते हुए ये मैसेज आपके सामने बैठे हुए हैं। अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छीनी गई और आज तक मुआवजा नहीं मिला है। यहां के जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थी, सबको गिरा दिया गया और उन लोगों को सड़क पर कर दिया गया। अयोध्या के इनोग्रेशन में अयोध्या की जनता को बहुत दुख हुआ। अंबानी जी थे, अडानी जी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था।

इसके बाद राहुल ने कहा कि अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदीजी ने भय था। उनकी जमीन ले ली, घर गिरा दिए गए लेकिन इनोग्रेशन तो छोड़ो उसके बाहर तक नहीं जाने दिया। राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए और कहा कि नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी बीजेपी को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं। हाउस ऑर्डर में नहीं है, सदन ऐसे नहीं चलेगा। राहुल गांधी पूरे देश से माफी मांगें। हिंसा की भावना को धर्म से जोड़ना गलत है। राहुल ने अवधेश से हाथ मिलाया तो शाह ने आपत्ति जताई।

बीजेपी दिन रात हिंसा की बात करते हैं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप शिवजी की तस्वीर को देखें तो पता चलता है कि हिंदू हिंसा नहीं कर सकता और भारतीय जनता पार्टी वाले दिन रात हिंसा की बात करते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बीजेपी लगातार संविधान पर हमला कर रही है। इसका नतीजा चुनाव में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कई नेताओं को जेल में डाल दिया गया है।

एक नेता अभी जेल से बाहर आया है और दूसरा अभी भी जेल में है। उनका इशारा अरविंद केजरीवाल की तरफ था। राहुल गांधी ने कहा कि मुझ पर भी हमला हुआ और ये सब देश के प्रधानमंत्री के आदेश पर किया गया। मेरे खिलाफ 20 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और मुझे दो साल जेल की सजा सुनाई गई। मेरा घर छीन लिया गया और मीडिया में मेरे खिलाफ 24 घंटे कैंपेन चला।

वहीं जब राहुल गांधी सदन में बोलने के उठे तो सत्ता पक्ष की तरफ से मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगने लगे. जय संविधान के भी नारे लगे. इस पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जय संविधान. अच्छा लग रहा है बीजेपी को लोग संविधान संविधान कह रहे हैं. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘विपक्ष के नेता ने कहा है जो अपने आप को हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं. करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं. हिंसा की भावना को संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने की ये बात इसकी माफी मांगनी चाहिये. इस्लाम में अभय मुद्रा और गुरूनानक की अभय मुद्रा के बारे में मुसलमानों और SGPC से पूछें. राहुल को न केवल सदन से बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here