How to use AI chatbot? Meta AI can also be used in WhatsApp group chat, install these apps now
Meta ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम Meta AI का ऐलान किया था. इसके साथ ही कहा था कि जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अब यह Meta AI आम यूजर्स के लिए आ गया है. WhatsApp में इसका अपडेट आ गया है. Meta AI फीचर्स को WhatsApp के अंदर देखा जा सकता है.वॉट्सऐप स्क्रीन पर ब्लू आइकन के रूप में आया है। इस चैटबॉट का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर Meta AI का आइकन नजर नहीं आ रहा है, तो आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं. हालांकि यह जल्द ही सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा. इसका मुकाबला
OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से होगा.
Meta AI की मदद से यूजर्स ऐप को बंद किए बिना AI असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, सर्चिंग और जरूरी सवाल आदि पूछ सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स प्लानिंग आदि कर सकते हैं.
ग्रुप में कैसे इस्तेमाल करें मेटा AI
स्टेप 1- सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन करें, जिसमें मेटा एआई के साथ चैट करना चाहते हैं।
स्टेप 2- इसके बाद @टाइप करने के बाद मेटा टाइप करें।
स्टेप 3- टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
स्टेप 4- अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें।
स्टेप 5- अपनी क्वेरी दर्ज करें। इसके बाद डिस्प्ले पर रिजल्ट आने लगेंगे।
रिप्लाई करने के लिए क्या करें?
एआई मैसेज पर राइट स्वाइप करें।
अपना मैसेज टाइप करें।
टैप करें
iOS के लिए प्रॉसेस
iOS के लिए यही प्रोसेस फॉलो करना होता है। वहीं, वेब, डेस्कटॉप और विंडोज पर मेटा एआई चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए भी यही समान प्रोसेस फॉलो करना होता है।
मेटा एआई चैटबॉट से क्या-क्या कर सकते हैं?
मेटा एआई चैटबॉट का से बहुत से काम किए जा सकते हैं।
1. इससे सिर्फ प्रॉम्प्ट के आधार पर ही इमेज जेनरेट कर सकते हैं।
2. यहां किसी भी क्वेरी का जवाब प्राप्त किया जा सकता है।
3. यह इमेजेस और GIFs जनरेट कर सकता है और भी बहुत कुछ इससे करवाया जा सकता है।
4. एआई कंवर्सेशन करने के लिए भी चैटबॉट अच्छा ऑप्शन है।
5. चैटबॉट को सर्च असिस्टेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
6. ट्रिप प्लानिंग में भी चैटबॉट की मदद ली सकती है।
ज्यादातर चैटबॉट्स को यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. कुछ कंपनियों ने यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए ऐप के फॉर्म में भी उतारा है. एंड्रॉइड यूजर इन एआई चैटबॉट्स का आसानी से एक्सेस ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि आपके लिए कौन सा एआई चैटबॉट्स सही रहेगा.
Google Gemini
मिनी चैटबॉट गूगल का लेटेस्ट एआई ऐप है, जिसे आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप इसे इंस्टॉल कर लेंगे, तो उसके बाद जेमिनी आपके फोन में डिफॉल्ट गूगल असिसटेंट को रिप्लेस कर देता है. यह टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो प्रॉम्प्ट पर मानवीय प्रतिक्रियाएं प्रदान करने के लिए मशीन लर्निंग में मदद करता है. इसके अलावा आप इससे प्रश्न पूछ सकते हैं और यह टेक्स्ट, कोड या छवियों के साथ जवाब देगा.
Microsoft Copilot
माइक्रोसॉफ्ट के एआई चैटबॉट कोपायलट पहले बिंग चैट के नाम से जाना जाता था. कोपायलट ओपनएआई के GPT 4 LLM जैसे ही काम करेगा. इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐप के फॉर्म में उपलब्ध है. माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की मदद से आपको इमेज बनाना, किसी भी टोपिक पर इससे सवाल पूछ सकते हैं. इसके अलावा भी आप इसकी मदद से बहुत कुछ कर सकेंगे. वहीं यूजर्स टेलीग्राम ऐप के अंदर भी माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को यूज कर सकते हैं.
Meta AI
मेटा एआई का इस्तेमाल आप उसके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स पर कर सकते हैं. मेटा एआई बॉट पर प्रॉम्प्ट की मदद से आप जानकारी, सुझाव और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है. इसके अलावा आप इनपुट के आधार पर इमेज भी बनाने के लिए भी कह सकते हैं.
क्या हैं Meta AI?
मेटा एआई (Meta AI) एक जेनरेटिव एआई है, जो लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल लामा 3 (Llama 3) पर काम करता है। इस फीचर का व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ उपयोग किया जा सकता है। यह चैटबॉट न सिर्फ चैटजीपीटी के जैसे ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स देता है, बल्कि इसके जरिए आप इमेज भी जेनरेट कर सकते हैं। Meta AI व्हाट्सएप एप्लिकेशन के अंदर एम्बेडेड एआई-संचालित वर्चुअल असिस्टेंट है, जो वेब पर खोज कर सकता है और आपके सवालों का उत्तर दे सकता है। इतना ही नहीं आपको रियल टाइम की इंफॉर्मेंस भी प्रदान कर सकता है।
Meta AI का कैसे करें इस्तेमाल?
Meta AI chatbot का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
अब आपको व्हाट्सएप की चैट स्क्रीन (आईओएस) या चैट मेनू (एंड्रॉयड) के साइड कॉर्नर में एक नया राउंड पर्पल-ब्लू कलर का सर्किल आइकन दिखाई देगा।
इस आइकन पर टैप करें और नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करें।
इसके बाद आप इसमें Meta AI असिस्टेंट से चैट कर पाएंगे और अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
Meta AI पर क्या-क्या कर सकते हैं?
Meta AI chatbot के जरिए आप कई तरह के काम को कर सकते हैं। इसमें आप एआई कंवर्सेशन, सर्च असिस्टेंट, इमेज जेनरेशन, ट्रैवल के लिए पैकिंग लिस्ट, मॉक इंटरव्यू और गेम भी खेल सकते हैं।