Home Blog अयोध्या की तरह गुजरात में भी भाजपा को हराएगी कांग्रेस,Gujarat में Rahul...

अयोध्या की तरह गुजरात में भी भाजपा को हराएगी कांग्रेस,Gujarat में Rahul Gandhi ने किया बड़ा दावा

0

Like Ayodhya, Congress will defeat BJP in Gujarat too, Rahul Gandhi made a big claim in Gujarat

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में वैसे ही हराएंगे जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया था. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी में कोई मोदी को नहीं चाहता.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

Ro.No - 13207/134

गांधी ने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाकर हमें चुनौती दी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम सब मिलकर उनकी सरकार को उसी तरह तोड़ देंगे जैसे उन्होंने हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है। यह लिखकर ले लीजिए कि कांग्रेस गुजरात में चुनाव लड़ेगी और नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को गुजरात में हराएगी, जैसा हमने अयोध्या में किया था।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में जीतेगी और इस राज्य से वह एक नयी शुरुआत करेगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसी तरह हराएगी, जैसे उसने हालिया लोकसभा चुनाव में अयोध्या में उसे हराया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साधा बीजेपी पर निशाना

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी. मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?”

‘लोगों को नहीं मिला मुआवजा’

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘उन्होंने(अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे.’

‘हम गुजरात में इन्हे हराएंगे’

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे. नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे. लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े. हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया. इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है. ‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here