Home Blog ICC: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का डबल धमाका, जसप्रीत बुमराह और स्मृति...

ICC: आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का डबल धमाका, जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना का विश्व क्रिकेट में तहलका, जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड

0

ICC: India’s double blast at ICC Awards, Jaspreet Bumrah and Smriti Mandhana created a stir in world cricket, won ICC Player of the Month award

दुबई. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर पूरी दुनिया में अपना डंका बजाया है. टीम इंडिया की पुरुष और महिला दोनों ही टीम के खिलाड़ी इस वक्त छाए हुए हैं. टी20 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना. भारत के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था क्योंकि महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को ‘जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ चुना.

Ro No- 13028/187

अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिताबी जीत के बाद बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. इसके बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब उनके लिए और भारत के लिए दोहरी खुशी का क्षण है. यह बुमराह का पहला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है. दूसरी ओर, मंधना के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर यह खिताब जीता. मंधाना ने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विस्मी गुणारत्ने को पीछे छोड़कर महिलाओं का पुरस्कार जीता. आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि पिछले महीने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये बुमराह ने जून के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता है.

आईसीसी के बयान में बुमराह ने कहा, ‘‘मुझे जून के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी हो रही है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में कुछ यादगार सप्ताह बिताने के बाद मेरे लिए यह विशेष सम्मान है. एक टीम के तौर पर हमें जश्न मनाने के काफी मौके मिले और इस में योगदान देकर मुझे अच्छा लगा.” बुमराह ने टी20 विश्व कप में 8.26 की औसत से विकेट चटकाए जबकि महज 4.17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए.

मंधाना ने पहली बार जीता पुरस्कार
यह मंधाना का पहला महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार है। उन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में दो शतक तथा एक अर्धशतक जड़े थे। मंधाना ने इस दौड़ में इंग्लैंड की माएया बाउचियर और श्रीलंका की विशमी गुनारत्ने को पीछे छोड़ा। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 117 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में लगातार एक और शतक जड़ते हुए 120 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली थी। मंधाना तीसरे मैच में भी शतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन 90 रन बनाकर आउट हो गई थीं। इस दौरान मंधाना ने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे।

मंधाना ने कहा, मुझे जून महीने का आईसीसी के महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने पर गर्व महसूस हो रहा है। जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया और उसमे मेरा जो योगदान रहा, उससे मैं काफी खुश हूं। हमने वनडे और टेस्ट सीरीज जीती और मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इस लय को बरकरार रखेंगे तथा मैं भारत की जीत में आगे भी योगदान देती रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here