Home Blog कल लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip...

कल लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6, सैमसंग आज खोलेगा अपना पिटारा, लॉन्च होंगे फोल्डेबल फोन

0

Samsung Galaxy Z Fold 6 and Galaxy Z Flip 6 will be launched tomorrow, Samsung will open its box today, foldable phones will be launched

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का मेगा लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked कल यानी 10 जुलाई को हो रहा है। यह इवेंट फ्रांस के शहर पेरिस में होगा। इस इवेंट में सैमसंग के फोल्डेबल फोन, इयरबड्स और स्मार्टवॉच को लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही गैलेक्सी रिंग को पेश किया जा सकता है।

Ro.No - 13207/134

कहां देखें सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी। साथ ही सैमसंग न्यूजरूम और यूट्यूब चैनल पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट भारत में करीब 6.30 बजे शुरू होगा।

गैलेक्सी एआई और प्रोडक्ट इनोवेशन
सैमसंग इवेंट में गैलेक्सी एआई प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही गैलेक्सी एआई फीचर को लॉन्च किया जा सकता है। यह सभी अपडेट गैलेक्सी जेड सीरीज के सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। इसमें एआई पॉवर्ड फंक्शन जैसे फोटो एडिटिंग टूल और सर्च ऑप्शन मिलेगा।

किन स्मार्टफोन की होगी लॉन्चिंग
इस इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की लॉन्चिंग होगी। इन दोनों फोन के कई सारे कलर वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन में वाइडर ऑस्पेक्ट रेश्यो और स्लिम बेजेल्स दिए जा सकते हैं। गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में टाइटेनियम फ्रेम दिया जाएगा। साथ ही इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ दी जाएगी।
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 7 को लॉन्च किया जा सकता है। यह एक प्रीमियम अल्ट्रा मॉडल होगा।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग हेल्थ फोकस्ड वियरेबल होगा। इसकी टक्कर Oura Ring से होगी। इसमें शानदार हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।

कंपनी इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 6 को पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 7.6 इंच के इनर डायनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और 6.3 इंच कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 12GB रैम+ 256GB से लेकर 1TB स्टोरेज तक के ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। फोन 50MP मेन लेंस के साथ आ सकता है।

इस फोन का एक बड़ा फोकस Samsung Galaxy Z Flip 6 होगा। इस फोन को कंपनी 6.7 इंच मेन डिस्प्ले और 3.9 इंच कवर डिस्प्ले के साथ ला सकती है। फोन ग्राहक की जरूरत को देखते हुए अलग-अलग रैम स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लाया जा सकता है।

क्या होगा खास
सैमसंग के मेगा इवेंट का मुख्य हाइलाइट फोल्डेबल फोन ही होने वाले हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और फ्लिप 6 पिछले कई सालों में इसके सबसे बड़े प्रोडक्ट अपग्रेड होने जा रहे हैं। नए फोल्ड्स को एआई फीचर्स से लैस किया जाएगा। इन डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और दमदार कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी गैलेक्सी रिंग से भी पर्दा उठा सकती है। जिसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था। यह डिवाइस बियरेबल मार्केट में तहलका मचा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here