Home Blog राजधानी में होगा स्टेट ट्रायल,अंडर 23 क्रिकेट की रायगढ़ टीम घोषित

राजधानी में होगा स्टेट ट्रायल,अंडर 23 क्रिकेट की रायगढ़ टीम घोषित

0

State trials will be held in the capital, Raigarh Under 23 cricket team announced

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा आदेशित किए जाने पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 टीम का ट्रायल लेकर टीम की घोषणा की गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी का आंकलन कर टीम की घोषणा की गई। जो इस प्रकार है:- आलोक दुबे, अमन यादव, अजहरूल कादरी, चिराग सिंह, धनेश्वर उरांव, दुष्यंत चौहान, हासिम कुरैशी, कमलेश यादव, मचंक सिदार, मोहसीन अहमद, राजकुमार निशाद, राम मिश्रा, सागर यादव, शुभम पैंकरा व तुषार शर्मा शामिल हैं। यह टीम राजधानी में जाकर स्टेट टीम के चयन हेतु ट्रायल देगी। जहां पर कैंप के पश्चात अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की टीम बनेगी। टीम के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here