Home Blog Rahul Dravid को बच्चों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, बेंगलुरु क्रिकेट अकादमी...

Rahul Dravid को बच्चों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, बेंगलुरु क्रिकेट अकादमी पहुंचने पर राहुल द्रविड़ का हुआ भव्य स्वागत,पूर्व हेड कोच ने फिर किया कुछ ऐसा कि फैंस कर रहे सलाम

0

Children gave guard of honour to Rahul Dravid, Rahul Dravid was given a grand welcome on reaching Bangalore Cricket Academy, former head coach again did something that made fans salute him

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बेंगलुरु स्थिति क्रिकेट अकादमी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय युवा खिलाड़ियों ने द्रविड़ के सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। द्रविड़ के नेतृत्व में हाल में ही भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 11 साल का लंबा इंतजार समाप्त किया था। हालांकि, टी20 विश्व कप के फाइनल मैच के साथ ही द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया है।
द्रविड़ के बेंगलुरु क्रिकेट अकादमी पहुंचने पर उभरते हुए खिलाड़ियों ने द्रविड़ के सम्मान में अपने बल्ले को ऊपर किया तथा अकादमी के कोचिंग स्टाफ ने द्रविड़ का तालियों के साथ स्वागत किया। द्रविड़ ने भी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया और हंस कर सभी से हाथ मिलाए। द्रविड़ ने 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया था और 2012 तक देश का प्रतिनिधित्व करते रहे। सभी की तरह द्रविड़ का सपना भी विश्व चैंपियन बनना था। हालांकि, वह कोच के तौर पर इस सपने को पूरा करने में सफल रहे।

Ro.No - 13259/133

Rahul Dravid को बच्चों ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
बतौर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हुआ। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। द्रविड़, जिन्होंने अपने पूरे करियर में बतौर प्लेयर कोई आईसीसी का टाइटल नहीं जीता था, आखिरकार उन्होंने कोच बनकर ये सपना भी पूरा किया।

हेड कोच में अपने ढाई साल के कार्यकाल के आखिरी दिन द्रविड़ को ये शानदार जीत हासिल हुई। वहीं, बतौर कोच अपने कार्यकाल के समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ बेंगलुरु के एक लोकल क्रिकेट एकेदमी गए, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

बच्चों से लेकर स्टाफ तक हर किसी ने राहुल द्रविड़ का तालियों के साथ स्वागत किया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। इस दौरान विश्व कप विजेता कोच ने बच्चों को उनके बैट नीचे करने को कहा और उनका धन्यवाद अदा किया। बता दें कि बच्चे अपने बैट हवा में उठाते हुए खास अंदाज में द्रविड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया और पिछले एक दशक से चले आ रहे आईसीसी के खिताबी सूखे को समाप्त किया. द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी कभी कोई आईसीसी टाइटल नहीं जीता था, लेकिन उन्होंने एक कोच के रूप में यह सपना पूरा किया.

अपने ढाई साल के कार्यकाल के आखिरी दिन द्रविड़ को यह शानदार जीत मिली. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के एक लोकल क्रिकेट अकादमी का दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. बच्चों से लेकर स्टाफ तक हर किसी ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया.

इस दौरान विश्व कप विजेता कोच ने बच्चों से उनके बैट नीचे करने को कहा और उन्हें धन्यवाद दिया. बच्चे अपने बैट हवा में उठाते हुए द्रविड़ को गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे थे. द्रविड़ ने इस सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया. इतना ही नहीं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सभी किड्स से हाथ भी मिलाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here