Home Blog रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लॉन्च...

रायगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लॉन्च की गई भावनात्मक और बहुचर्चित योजना “एक पेड़ मां के नाम” का भेलवाटिकरा में आज से श्री गणेश हो रहा है ।

0

Raigarh. The emotional and much talked about scheme “Ek Ped Maa Ke Naam” launched by Prime Minister Narendra Modi for the protection of environment is being inaugurated in Bhelvatikara from today.

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत वन समिति के अध्यक्ष अवध डनसेना ने भेलवाटिकरा में पेड़ लगा कर को । भेलवाटिकरा से बरलिया तक सड़क किनारे आज 752 पौधे लगाए गए हैं। अभियान के तहत भेलवाटिकरा में प्रत्येक राशन कार्डधारियों से अपनी मां के नाम एक पौधा लगवाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

Ro.No - 13207/134

भेलवाटिकरा में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। वन समिति के अध्यक्ष अवध डनसेना अपनी मां से मिली प्रेरणा के साथ इस अभियान में शामिल हुए । भेलवाटिकरा के नर्सरी से बरलिया तक अपने वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ अवध डनसेना ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने गृह ग्राम के प्रत्येक घर में भी ग्रामवासियों से पेड़ लगाने का निवेदन किया है ।

“मां के नाम पर एक पेड़”
इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा और उसे जीवित रखने के लिए जतन भी करेगा । इसी अभियान के तहत ग्राम में जनजागरुकता के लिए दीवाल लेखन किया जा रहा है एवम घरों में पेड़ लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी व स्कूली बच्चों से लेकर गणमान्य नागरिकों ने पेड़ लगाया है। अवध डनसेना ने सफल आयोजन के लिए वन विभाग को बधाई दी है।

वृक्षारोपण के दौरान अध्यक्ष अवध डनसेना, नर्सरी प्रभारी सत्यम प्रधान, दीपक ठेठवार, नरेंद्र पटेल, घनश्याम श्रीवास, हुतेश यादव, नीलकमल सिदार, रतिराम, कौशल पटेल, कार्तिक बरेठ, दुकालू राठिया, बिट्टू ठेठवार, संजय सिदार व ग्राम भेलवाटिकरा, दनोट, रतिराम राठिया कौशल पटेल खीरसागर राठिया बरलिया के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे । पेड़ लगाने के अभियान का नेतृत्व संयुक्त वन प्रबंधन समिति भेलवा टिकरा के अध्यक्ष अवध डनसेना ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here