Babu caught taking bribe in SDM office, ACB action
नारायणपुर । जिले में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। एसडीएम कार्यालय में कार्यरत एक बाबू को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही पीड़ित लव कुमार देवांगन की शिकायत पर की गई। आरोपी बाबू जमीन नामांतरण के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। एसडीएम कार्यालय में रिश्वत लेते बाबू की गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का अभियान काफी सख्त है। यह घटना जनता के बीच यह संदेश भेजती है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*घटना का विवरण*
लव कुमार देवांगन ने SDM कार्यालय के एक बाबू पर जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। लव कुमार ने इस बारे में एसीबी से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने एक टीम गठित की और बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
*रंगे हाथों पकड़ा गया*
जैसे ही आरोपी बाबू संकेर कुमेटी ने लव कुमार से 8 हजार रुपए की रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी रमेश कुमार मरकाम ने किया। एसीबी की टीम ने रिश्वत के पैसे भी जब्त कर लिए हैं।
*भ्रष्टाचार पर सख्त कदम*
डीएसपी रमेश कुमार मरकाम ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का सामना करते हैं तो तुरंत एसीबी को सूचित करें।
ऐसे भ्रष्टारियों से जनता रहती है परेशान
ऐसे भ्रष्टारियों से जनता परेशान होती रहती है। जनता की ओर से प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग किया जाता रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के भ्रष्टाचार से आम जनता को काफी परेशानी होती है और प्रशासन को इसमें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।