CG BREAKING: BJP leader Prabal Pratap Singh Judeo narrowly escapes, truck hits car, gets injured
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का अच्छा खासा दखल रहा है. खुद दिलीप सिंह जूदेव बीजेपी के बड़े और कद्दावर नेता रहे. दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद उनके बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी राजनीति में सक्रिय हुए. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की कार का आज मुंगेली में एक्सीडेंट हो गया. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही मुंगेली के सरगांव पहुंची उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक ने गाड़ी को पीछे से ठोकर मारी है, जिससे प्रबल प्रताप जूदेव को हल्की चोंटे आई है. वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है.

घटना सरगांव थाना क्षेत्र की बताया जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रबल प्रताप जूदेव रायपुर से बेलगहना में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।
ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत में: जिस ट्रक ने कार को टक्कर मारी उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर का नाम राम गणेश यादव है. ड्राइवर मध्यप्रदेश के सतना के पहाड़ी पश्मनिया का रहने वाला है. पुलिस की टीम ड्राइवर से हादसे को लेकर पूछताछ कर रही है.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का है बड़ा नाम: छत्तीसगढ़ की राजनीति में जूदेव परिवार का बड़ा नाम है. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पिता दिलीप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ के बड़े नेता रहे हैं. जूदेव परिवार सरगुजा में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है. राजपरिवार से आने वाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और उनके पिता अक्सर घर वापसी अभियान से सुर्खियों में रहे हैं.