52 cards and Rs. 53450 seized from four gamblers gambling at Birsinghdih plateau
दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी श्री अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा/जुआ एवं अपराध में संलिप्त ब्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ / सट्टा पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर निम्न कार्य वाही की गई। कि दिनांक 11.07.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि बिरसिंगडीह के पठार मे कुछ लोग जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल पहुंचकर घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले जुआड़ियो (01) संजय चैहान पिता कहरू चैहान उम्र 29 वर्ष निवासी मुडपार छोटे थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ जिला सांरगढ – बिलाईगढ (02) खेल प्रसाद मिरी पिता समारू मिरी उम्र 29 वर्ष (03) तिजेराम कोशले पिता लक्ष्मण कोशले उम्र 31 वर्ष (04) महेश कोशले पिता भारत कोशले उम्र 26 वर्ष साकिनान भंवरपुर थाना सिटी कोतवाली सांरगढ जिला सांरगढ-बिलाईगढ (छ.ग.) को पकड़ा गया उक्त जुआड़ियो कब्जे से कुल नगदी रकम 53450/रू व 52 पत्ती ताश एंव प्लासटीक झिल्ली
को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर.59 कौलाश जागडे आरक्षक- 243 ओमचंद साहू ,328 भुनेश्वर चंन्द्रा,, 191 राधेश्याम निषाद 263 योगेश कुर्रे,एवं साइबर सेल से सउनि राम कुमार मानिकपुरी, आर. 195 दीपक मैत्री, आर. 137 कृष्णा महंत, आर. 212 विजय यादव की प्रमुख भूमिका रही।