‘He takes good interviews, but now we will see…’, ‘enemy’ Shahid Afridi got angry when Gautam Gambhir became India’s head coach! Reaction went viral
बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। गंभीर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिएक्शन सामने आया है। अफरीदी ने गंभीर के कोच बनाने के फैसले को सकारात्मक बताया और कहा कि उनके लिए अपनी नई भूमिका में छाप छोड़ने का अच्छा मौका है।
2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से कई पूर्व क्रिकेटर बीसीसीआई के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच शाहिद अफरीदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स खेल रहे शाहिद अफरीदी से स्टार स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने पर रिएक्शन लिया तो पूर्व पाक दिग्गज ने कहा, “मेरे हिसाब से उनके (गौतम गंभीर) लिए बड़ा मौका है. अब ये उनपर निर्भर करता है कि वो इस मौके को किस तरह से भुनाते हैं. कभी-कभार उनका इंटरव्यू सुनने को मिल जाता है. वो काफी सकारत्मक बातें करते हैं.”
क्रिकेट के मैदान पर होती थी अफरीदी और गंभीर के बीच जंग
भले ही अब शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर एकदूसरे को लेकर अच्छी अच्छी बाते करते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिलती थी. 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. मैच में गंभीर सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी अफरीदी उनके रास्ते में आ गए. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि मैदान पर मौजूद अंपायर्स को दोनों को अलग करना पड़ा था. फिर 2009 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. 2009 में एक वनडे मैच में भी गंभीर और अफरीदी के बीच तीखी बहस हुई. जब भी भारत-पाक का मैच होता था, अक्सर ये दोनों खिलाड़ी भिड़ जाते थें.
हेड कोच गौतम गंभीर पर आया अफरीदी का रिएक्शन
स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान अफरीदी से जब गंभीर की नियुक्ति के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ”मेरे हिसाब से उनके (गौतम गंभीर) लिए बहुत बड़ा एक नया मौका है। अब ये उनपर निर्भर करता है कि मिले मौके को वो किस तरह से भुनाते हैं। कभी-कभार उनका इंटरव्यू सुनने को मिल जाता है। वो काफी सकारत्मक बातें करते हैं।”
गंभीर और अफरीदी के बीच हो चुकी है नोकझोंक
बता दें दोनों खिलाड़ी जब अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान में उतरते थे तब इनके रिश्ते कुछ खास नहीं हुआ करते थे। मैदान में हुई इनकी लड़ाइयां काफी मशहूर हैं। कुछ दिन पहले तक ये दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नहीं पंसद करते थे और इनकी नोकझोंक की खबरें सामने आती रहती थीं।
गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच
गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे से टीम का दायित्व संभालेंगे। उनका कार्यकाल दिसंबर 2027 तक होगा। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी उठाई थी तो गंभीर इस विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन ठोके थे। वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में भारतीय दिग्गज ने 122 गेंदों पर 97 रन की मैच जड़ दिए थे।