Who is this beautiful mystery girl of Hardik Pandya? Photo went viral, she is very beautiful, fans said- get married brother
Hardik Pandya Mystery Girl Photos: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक पिछले कुछ समय से अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले काफी वक्त से हार्दिक की पत्नी नताशा अपने क्रिप्टिक पोस्ट से सबका ध्यान खींच रही थीं. वहीं, अब एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के स, थ नजर आकर हार्दिक पंड्या भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
क्या भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक अभी भी साथ हैं? यही इस समय इंटरनेट पर सबसे बड़े रहस्यों में से एक है. आईपीएल के दौरान से ही दोनों के सेपरेशन की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. इन सबके बीच अब हार्दिक पंड्या की एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये लड़की कौन हैं?
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरें चर्चा में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फैंस ने मान लिया कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। इस बीच हार्दिक पांड्या की एक लड़की के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुईं। जिसमें क्रिकेटर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक नताशा को छोड़ इस लड़की को डेट कर रहे है।
मेकअप आर्टिस्ट प्राची सोलंकी
यह मिस्ट्री गर्ल दरअसल डिजिटल क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट प्राची सोलंकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया, जिसे बाद में पैपराजी और फैन पेजों ने फिर से शेयर किया। प्राची ने क्लिप को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, कैन समबडी पिंच मी प्लीज @hardikpandya93 थैंक्यू फार बीइंग सो वार्म। वीडियो में एक मैसेज था जिसमें लिखा था जब मैं वर्ल्ड कप के हीरो से मिली। हाथ मिलाने के बाद हार्दिक और प्राची ने कैमरे के सामने पोज दिए, दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पोल्का-डॉट आउटफिट भी पहने हुए थे, जो फैंस को बहुत पसंद आया। अब कई फैंस का मानना है कि हार्दिक को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।
अलग होने की अफवाहें
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल वाइफ नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की अफवाहें आईपीएल 2024 से ही चल रही हैं। पहले, लोगों को लगा कि यह कपल मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक के खराब प्रदर्शन से ध्यान हटाने के लिए अलग होने का नाटक कर रहा है। हालांकि बाद में कुछ ऐसे वीडियो आए जिससे लगा कि कपल की लाइफ नार्मल नहीं है। नताशा स्टेनकोविक ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के जश्न के बीच नया वीडियो पोस्ट किया। नताशा का सोशल मीडिया अकाउंट ससपेंस वाले मैसेज और अपने बेटे अगस्त्य पांड्या के साथ समय बिताने के प्यारे वीडियो से भरा हुआ है।
एक क्लिप शेयर की
अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने खुद को ग्लैमरस बनाते हुए एक क्लिप शेयर की। वीडियो में एक मैसेज शामिल था जिसमें लिखा था भगवान, जब मैं समस्या बनूं तो मुझे ठीक कर देना और जब मैं समस्या न बनूं तो मेरी रक्षा करना। इस दौरान वह अपने लहराते बालों के साथ एक सफेद टी-शर्ट और काली पैंट में बहुत खूबसूरत लग रही थी। सबसे खास बात यह है कि नताशा खुश लग रही थी।फैंस बोले-शादी कर लो
वहीं, इस वीडियो के फैलने के बाद प्राची ने अगले दिन और पोस्ट डाला और उसमें लिखा फैन गर्ल मोमेंट’. प्राची ने हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग पर नेटिजन्स को समझाने के लिए यह पोस्ट डाला है. वहीं, हार्दिक पांड्या के फैंस इन तस्वीरों और वीडियो पर साफ-साफ उन्हें शादी करने के लिए बोल रहे हैं. बता दें, प्राची एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और हार्दिक की फैमिली से उनका कनेक्शन लगता है. क्योंकि प्राची ने हार्दिक के भाई कृणाल संग भी तस्वीरें शेयर की थीं.