Corona returns again! Akshay Kumar tests positive, Akshay Kumar will not attend Ambani family’s celebration, actor quarantines himself
Bollywood Superstar Akshay Kumar Covid Positive: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरे 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्टर ने खूब बढ़-चढ़ कर अपनी फिल्म का प्रचार किया. लेकिन अफसोस की अब वे फिल्म के प्रमोशन्स के अंतिम चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. साथ ही वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. अनंत अंबानी खुद अक्षय के घर उन्हें अपनी शादी में इनवाइट करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन अब अक्षय कुमार कोरोना की चपेट में आने के बाद से इस इवेंट से दूरी बनाकर रहेंगे.
करीबी सू्त्रों की मानें तो अक्षय कुमार अपनी ही फिल्म सरफिरा के प्रमोशन में काफी बिजी थे. इस दौरान ही उन्हें ये महसूस हुआ कि वे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. जब उन्हें टीम के बाकी मेंबर्स से पता चला कि प्रमोशनल टीम से जुड़े कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो ऐसे में अक्षय कुमार ने भी कोविड टेस्ट कराने का फैसला लिया. और उनका अंदाजा सही निकला. वे भी कोरोना की चपेट में आ गए और अब प्रॉपर प्रिकॉशन्स ले रहे हैं. शुक्रवार सुबह वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उस दौरान ही उन्होंने खुद को पूरी तरह से आइसोलेट कर लिया.
बड़ी बात ये है कि आज भी अक्षय की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है. सरफिरा एक बायोपिक है, जो जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं को दिखाती है. पहले दिन फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है. अक्षय फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका मर्चेंट भी लीड रोल में हैं. सीमा बिस्वास, परेश रावल और जय उपाध्याय ने भी सरफिरा में अहम रोल अदा किया है.
अक्षय को लेकर आई खबर ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है. हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. उम्मीद है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जल्द ही कोविड से ठीक होकर फैन्स को गुड न्यूज सुनाएंगे. हालांकि, अब तक अक्षय ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है.