Chhattisgarh News: Know what the Chief Minister has taken with him for Shri Ram Lalla. Along with CM Vishnudev Sai, all the cabinet ministers left for Ayodhya by plane.
रायपुर। CM विष्णुदेव साय के साथ सभी कैबिनेट मंत्री विमान से अयोध्या रवाना हुए। माना एयरपोर्ट पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा, मुख्यमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्री आज अयोध्या जा रहे हैं और भगवान राम के दर्शन करेंगे।

अयोध्या रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम विष्णुदेव ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु से करेंगे कामना। प्रभु श्री राम के लिए उपहार स्वरूप माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी ले जा रहे हैं। प्रभु को विष्णु भोग चावल, सीताफल और मिष्ठान्न के लिए अईरसाऔर करी लड्डू का लगाएंगे भोग। प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी लेकर जा रहे हैं। इसके बाद शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम एयरपोर्ट से रायपुर के लिए वापसी होगी। शाम 6.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री ने जो उपहार की थाली तैयार की है उसे गौर करें तो पाएंगे कि इसके सभी पदार्थ राम कथा से संबंधित ही है चाहे विष्णु भोग हो चाहे सीताफल हो, सबसे प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का दिव्य स्मरण होता है।