Home Blog Gautam Gambhir की कोचिंग स्टाइल को लेकर इस खिलाड़ी ने खोल दिया...

Gautam Gambhir की कोचिंग स्टाइल को लेकर इस खिलाड़ी ने खोल दिया बड़ा राज, आवेश खान ने बता दिया क्या है गंभीर का लक्ष्य

0

This player revealed a big secret about Gautam Gambhir’s coaching style, Avesh Khan told what Gambhir’s goal is

 

Ro No- 13028/187

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय टीम की नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर का एकमात्र लक्ष्य हर हाल में जीत हासिल करना और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना होता है. गंभीर को इस सप्ताह के शुरू में राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया. वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे.

आवेश आईपीएल में गंभीर के मेंटोर (मार्गदर्शक) रहते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल चुके हैं. इस तेज गेंदबाज ने जिंबॉब्वे के खिलाफ शनिवार को होने वाले चौथे T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले बीसीसीआई से कहा,‘‘मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा, वह इस मानसिकता के बारे में है कि आपको हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए.’’

ऐसे में वह बतौर टीम इंडिया के कोच कैसा काम करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच गंभीर के बारे में उनकी कोचिंग में खेल चुके आवेश खान ने बड़ा खुलासा किया है।

गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर थे। उन्होंने 2022 और 2023 आईपीएल में ये जिम्मेदारी संभाली थी। आवेश 2022 में लखनऊ के साथ ही थे। ऐसे में वह जानते हैं कि बतौर कोच या मेंटॉर गंभीर का रवैया कैसा रहता है और वह किस तरह से खिलाड़ियों को संभालते हैं। गंभीर की मेंटॉरशिप में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था।

क्यो बोले आवेश खान
चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले आवेश ने कहा की मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा, वह इस मानसिकता के बारे में है कि आपको हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए.

वह टीम बैठकों और आमने-सामने की बातचीत में बहुत कम बोलते हैं लेकिन क्या करना है इसको लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखते हैं. वह आपके सामने कुछ चुनौती रखते हैं और खिलाड़ियों को भूमिकाएं सौंपते हैं. वह हमेशा ‘टीम कोच’ रहे हैं। वह हर हाल में जीतना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दे.

अपनी गेंदबाजी पर क्या कहा
आवेश ने कहा की हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेले हैं. हमने पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे. पहले मैच में उससे अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन दूसरे मैच में वह सपाट हो गया था. परिस्थितियां अच्छी हैं और क्योंकि यह मैदान खुला है इसलिए गेंद थोड़ा स्विंग भी हो रही है.

मैच दिन में खेले जा रहे हैं, इसलिए कभी-कभी विकेट शुष्क हो जाता है लेकिन एक गेंदबाज होने के नाते आपको हर तरह की स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए. मैं हमेशा अपनी टीम के लिए विकेट लेने का प्रयास करता हूं. यहां सीमा रेखा काफी दूर है जो गेंदबाजों के लिए अच्छा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here