Home Blog मणिपुर में फिर हिंसा, मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, एक...

मणिपुर में फिर हिंसा, मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद और एक पुलिसकर्मी घायल

0

Violence again in Manipur, CRPF convoy attacked in Manipur, one soldier martyred and one policeman injured

मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने स्टेट पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया। बंदूक हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान मारा गया। मणिपुर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

Ro No- 13028/187

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया, एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आईं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 43 साल के अजय कुमार झा के रूप में हुई है।

जवान के सिर में लगी थी गोली
पुलिसकर्मी ने आगे कहा, सीआरपीएफ के जवान के सिर में गोली लगी थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त सुरक्षा दल 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित तलाशी अभियान चलाने के लिए जीरीबाम जिला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोनबंग गांव के पास जा रहा था.

सीएम ने किया ट्वीट
इस हमले के चलते मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर शहीद हुए जवान की मौत पर दुख जताया,साथ ही उन्होंने कहा कि जवान की कुर्बानी जाया नहीं जाएगी. इसी के साथ सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. रिपोर्ट के मुताबिक शहीद जवान का नाम अजय कुमार झा बताया जा रहा है. उनकी उम्र 43 साल थी और वो बिहार के रहने वाले थे.

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा
पिछले कुछ हफ्तों से मणिपुर के जीरीबाम इलाकें में हिंसा देखी जा रही है. मैताई और कुकी के बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है जिसके चलते बदमाशों ने अब सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया. मणिपुर राज्य के बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी कुकी समुदायों के बीच हिंसा ने एक बार फिर चिंगारी पकड़ ली है, लंबे समय से चल रही इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और चल रहे संघर्ष के चलते 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here