Who fired bullets at Donald Trump? Firing on Trump, first picture of the attacker surfaced
Donald Trump Rally Firing: शनिवार को पेंसिलवेनिया के बटलर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति और हमलावर की मौत हो गई. CNN सीक्रेट सर्विस के एक सूत्र के हवाले से बताया कि शूटर को भी सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया. सूत्रों ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि शनिवार को ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले हमलावर की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के रूप में हुई है.
बेथेल पार्क, पेनसिल्वेनिया के थॉमस ने पिट्सबर्ग के ठीक बाहर बटलर में एक आउटडोर रैली में गोलियां चलाईं. सूत्रों ने बताया कि थॉमस को बटलर फार्म शो ग्राउंड में मंच से 130 गज से अधिक दूर एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की छत पर देखा गया था.
हमलावर की आई पहली तस्वीर
हालांकि, कथित शूटर की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं, जिनमें गोलीबारी से कुछ क्षण पहले की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं तथा सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा गोली मारे जाने के बाद उसकी खून से लथपथ तस्वीर भी सामने आई है. शूटर कथित तौर पर रैली स्टेज के पास एक छत पर छिपा हुआ था. जैसे ही उसने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोलियां चलाईं, उसे सीक्रेट सर्विस के काउंटर स्नाइपर्स ने तुरंत मार गिराया.
बेथल पार्क का रहने वाला है शूटर
पेनसिल्वेनिया राज्य में बेथल पार्क नाम का एक गांव है। यह गांव घटनास्थल से करीब 40 मील दक्षिण की दूरी पर मौजूद है। बता दें, बटलर शहर में एक चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग हुई थी। इस घटना में ट्रंप के कान में गोली लगने से वह घायल हो गए थे। जबकि एक दर्शक की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस हमले के जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने शूटर्स को मार गिराया था। जांच में शूटर्स के पास से एआर-स्टाइल राइफल को जब्त किया गया है।
इस बारे में वाशिंगटन पोस्ट ने खबर पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, अब तक मैथ्यू का ट्रंप पर गोली चलाने के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है। इस हमले को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के स्पेशल एजेंट केविन रोजेक का कहना है कि हम इस बात से हैरान हैं कि शूटर ने कई राउंड फायरिंग की। फिलहाल, एफबीआई मामले की जांच में जुटी है।
मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट से मंच पर खड़े ट्रंप पर चलाईं गोलियां
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बटलर शहर में खुले में चुनावी रैली चल रही थी, जिस पर क्रूक्स ने गोलियां चलाईं. एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई. क्रूक्स एक मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट की छत पर तैनात था, जहां से बटलर फार्म शो मैदान में बनाया गया मंच 130 गज से ज्यादा दूरी पर मौजूद था. उसने पहले तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली ट्रंप को लगी. इसके बाद जब सब लोग नीचे बैठ गए तो फिर से हमलावर ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं.