Home Blog ज्वेलर्स दुकान में 40 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ज्वेलर्स दुकान में 40 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

0

40 lakh rupees stolen from a jeweler’s shop, police investigating

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान से करीब 40 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा लिए।

Ro No- 13028/187

चोरी का विवरण

घटना सीपत के ज्वेलर्स दुकान में हुई, जहां अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाशों ने रात के समय धावा बोलकर दुकान में रखे 30 किलो चांदी, 200 ग्राम सोने के जेवरात और गुल्लक में रखे 50 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ किया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ फोरेंसिक और सर्च डॉग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाने का काम शुरू किया।

मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद

एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने एक दुकान के पास से पुलिस को एक मोटरसाइकिल (बाइक क्रमांक सीजी 10 बीई 3186), कपड़े और लोहे का सब्बल बरामद हुआ है। इन चीजों का इस्तेमाल चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए किया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here