They were saying that they will enter the house and kill him… What did Asaduddin Owaisi say to PM Modi regarding the Doda terror attack, he advised the DGP to join BJP
जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए? AIMIM प्रमुख ने इसे एक संगीन मसला बताया है.

ओवैसी ने सरकार और खुफिया तंत्रों पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ‘2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है. आपका नेटवर्क क्या कर रहा है, आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसा कुछ नहीं है. यह सरकार की विफलता है.’
डीजीपी को दे डाली बीजेपी जॉइन करने की नसीहत
डोडा आतंकी हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर डीजीपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं.’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। वह कह रहे थे घर में घुसकर मारेंगे। फिर यह क्या हो रहा है। ओवैसी ने कहा कि यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी है। आतंकवाद पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोडा में जो हुआ है वह तो एलओसी से बहुत दूर है। ऐसे में ये बहुत खतरनाक बात है।
यह हमला कठुआ में हुए हमले के एक सप्ताह बाद हुआ है। कठुआ हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।
मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। आतंकियों की तलाश और उनके सफाए के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। पिछले कुछ समय से आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। कठुआ के बाद डोडा से आई इस खबर के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। इस घटना पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।