CG Rain Alert: Weather will change again in Chhattisgarh, there will be heavy rain after July 19, Meteorological Department has issued a warning, know
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर आज बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के एक दो जगह पर सुबह से ही बूंदाबांदी हुई। इसके बाद मौसम साफ हो गया है। हालांकि शाम तक बारिश के आसार हैं। बारिश के दौर जारी होने से भी तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके वजह से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगह पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। उससे संबद्ध चक्रवर्ती परिसंचरण औसत समग्र ताल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
मानसून आने के इतने दिन बाद भी छत्तीसगढ़ में अभी भी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सरगुजा, सूरजपुर, बेमेतरा सहित 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसके साथ ही बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, कबीरधाम सहित 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.
एक जून से लेकर 16 जुलाई तक की स्थिति में प्रदेश में 279.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक की स्थिति में 382.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इस प्रकार सामान्य से 27 प्रतिशत बारिश कम हुई है. इस वर्ष जून महीने में भी बारिश सामान्य से कम हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई से प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है. मंगलवार सुबह से रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई. बारिश थमने व धूप निकलने से थोड़ी उमस भी रही.
जानिए छत्तीसगढ़ में किस जिले में कितनी बारिश हुई
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 278.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 17 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 520.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 136.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 197.5 मिमी, बलरामपुर में 336.5 मिमी, जशपुर में 239.8 मिमी, कोरिया में 247.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 204.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 250.4 मिमी, बलौदाबाजार में 290.4 मिमी, गरियाबंद में 326.4 मिमी, महासमुंद में 217.8 मिमी, धमतरी में 279.1 मिमी, बिलासपुर में 326.2 मिमी, मुंगेली में 314.7 मिमी, रायगढ़ में 327.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 190.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 291.3 मिमी, सक्ती में 253.9 कोरबा में 386.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 340.7 मिमी, दुर्ग में 178.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 252.4 मिमी, राजनांदगांव में 226.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 241.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 185.6 मिमी, बालोद में 265.6 मिमी, बेमेतरा में 163.6 मिमी, बस्तर में 380.9 मिमी, कोण्डागांव में 282.7 मिमी, कांकेर में 270.7 मिमी, नारायणपुर में 311.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 314.5 मिमी और सुकमा जिले में 444.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।