Police destroyed 33,532 liters of illegal liquor
रायपुर। माना थाना परिसर में 33,532 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया, जो आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। यह कार्रवाई रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में और एसएसपी संतोष सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
ड्रग/आबकारी डिस्पोजल कमेटी की कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान ड्रग/आबकारी डिस्पोजल कमेटी ने विशेष तौर पर तैयार किए गए रोलर की सहायता से इस अवैध शराब को नष्ट किया। इस दौरान एडीएम देवेंद्र पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर और अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जनता को अवैध शराब के प्रति सचेत करने की पहल
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध शराब के व्यापार को रोकने और समाज में इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस ने इस साल अवैध शराब के खिलाफ कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
पुलिस की सतर्कता और सख्ती
पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में अवैध शराब के निर्माण, तस्करी और बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। जनता से अपील की कि वे ऐसी किसी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए रायपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।