Smartphones, TVs, laptops will be available at cheap rates, Amazon again has a great sale, Amazon Prime Day Sale is being held on 20th July and 21st July
Amazon Prime 2024 Day Sale: ऐमजॉन प्राइम डे सेल के नए एडिशन तैयारी पूरी हो चुकी है। खासतौर पर Amazon Prime मेंबर्स के लिए आयोजित की जाने वाली यह सेल 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्राइम डे सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी, फैशन-ब्यूटी, होम अप्लायंसेज समेत कई दूसरी कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। अब इन प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया गया है।

Amazon Prime 2024 Day Sale Date
ऐमजॉन प्राइम डे सेल 20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस सेल का फायदा सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स को ही मिलेगा। और अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आप डिस्काउंट वाले आइटम को छूट के साथ नहीं ले सकेंगे। इस सेल में कई नए प्रोडक्ट्स को भी पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
A
mazon Prime Day Sale 2024 के दौरान ICICI और SBI बैंक के कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले होने वाली है। अगर आप प्राइम डे सेल में ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10% तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा अगर आप अमेजन पर UPI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो इस पेमेंट मोड को चुनने पर भी एडिशनल डिस्काउंट मिल सकता है।
फिलहाल नॉन प्राइम मेंबर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि Amazon Deals पर उनके लिए भी कई सारे खास ऑफर्स मौजूद हैं, जैसे कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाशिंग मशीन्स पर ही आज 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं फ्री डिलीवरी और नो कोस्ट EMI के साथ खरीदने का ऑप्शन भी अमेजन की तरफ से अपने ग्राहकों को दिया जा रहा है। यह लिमिटिड टाइम सेल ऑफर है इससे पहले ये ऑफर खत्म हो आधी कीमत में अपना मनपसंद वाशिंग मशीन को अपना बना लीजिए।
Prime Day 2024 सेल में iPhone 13 स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील मिलेगी और इसे 47,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। नए लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 पॅो को भी प्राइम डे सेल में जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
ई-कॉमर्स दिग्गज लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन्स, कैमरा, मॉनिटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर समेत कई दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी आकर्षक डील और डिस्काउंट मिलेंगी। ग्राहक इस सेल में एक साथ दो स्मार्टवॉच लेने पर 12 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं।
GoPro Hero 10 को सेल में 25000 रुपये से कम में जबकि CP Plus 2MP Security Camera को ऐमजॉन प्राइम डे 2024 में 1000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकेगा।
अगर आप सेल में टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो सोनी, सैमसंग, एलजी, रेडमी, हाईसेंस, Vu, TCL और Acer जैसे ब्रैंड्स के टीवी और एसी पर क्रमशः 65 प्रतिशत व 55 प्रतिशत छूट पा सकते हैं।
ऐमजॉन की फ्लैगशिप Smart Home डिवाइसेज व एक्सेसरीज जैसे Echo Smart स्पीकर्स व फायर टीवी स्टिक को सेल में आधी कीमत पर लेने का मौका है।
बता दें कि ग्राहक, ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स बन सकते हैं और इस सेल में प्रोडक्ट्स को छूट के साथ खरीद सकते हैं। प्राइम मेंबर्स को ई-कॉर्मस ग्राहक एक दिन में डिलीवरी का फायदा ले सकते हैं।
Prime Shopping Edition को 400 रुपये प्रति वर्ष पर लिया जा सकता है। दूसरे प्लान जैसे Prime Lite का सब्सक्रिप्शन 799 रुपये प्रति वर्ष पर लिया जा सकता है। इस प्लान में एड-सपोर्टेड एचडी प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग का फायदा मिलता है। वहीं Prime Annual सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1499 रुपये है और यह 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है।