Home Blog दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग के लिए ‘देवदूत’ बनकर आई महिला,बुजुर्ग को पड़ा...

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग के लिए ‘देवदूत’ बनकर आई महिला,बुजुर्ग को पड़ा हार्ट अटैक, महिला डॉक्‍टर ने 5 मिनट में किया फिर से जिंदा,CPR देकर बचाई जान

0

A woman came as an ‘angel’ for an old man at Delhi airport, the old man had a heart attack, the female doctor revived him in 5 minutes, saved his life by giving CPR

डॉक्‍टर्स को ऐसे ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है। बुधवार को दिल्‍ली एयर पोर्ट पर एक बुजुर्ग की जान बचाने के वाली महिला डॉक्‍टर के लिए भी ये सब बोल रहे हैं। महिला का वीडियो सोशल मी‍डिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लोग डॉक्‍टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Ro.No - 13259/133

दरअसल, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर एक 60 वर्ष से अधिक आयु के एक शख्‍स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वो एयरपोर्ट की फूड कोर्ट में फर्श पर गिर गया। वहां मौजूद एक महिला डॉक्‍टर की नजर पड़ी तो वो दौड़ कर बुजुर्ग के पास पहुंची और सीने पर जोर-जोर से पंप करके सीपीआर देने लगी।

वायरल वीडियो में एक महिला डॉक्टर दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल का दौरा पड़ने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति को दोबारा जिंदा करने के लिए उसके हार्ट को लगातार अपने दोनों हाथों के प्रेशर से पंप करती नजर आ रही है।

इसके साथ ही एयरपोर्ट मेडिकल स्‍टॉफ को तुरंत बुलाने की गुजारिश करती भी हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही सीपीआर के बाद बुजुर्ग के होश में आने के बाद डॉक्‍टर अंकल-अंकल करते हुए उन्‍हें रिसपांस करने के लिए कहती हुई नजर आ रही है।

आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) के टर्मिनल-2 पर एक बुजुर्ग अचानक बेहोश हो गए। इससे पहले कि उन्हें चिकित्सीय मदद मिलती, वहां मौजूद एक महिला चिकित्सक यात्री ने अपने अनुभव से पूरे मामले को समझा और चिकित्सीय धर्म का पालन करते हुए तत्काल सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया।

करीब पांच मिनट की कोशिश के बाद बुजुर्ग होश में आए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। महिला चिकित्सक द्वारा बुजुर्ग को सीपीआर देते हुए किसी ने वीडियो बना ली और इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो गया।
लोग इस महिला चिकित्सक की सूझबूझ व कर्तव्य के प्रति उनकी परायणता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें चिकित्सक के रूप में भगवान तो कोई देवदूत कहकर उनकी तारीफ कर रहा है।

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में महिला चिकित्सक द्वारा CPR दिए जाने के बाद बुजुर्ग होश में आते हुए नजर आ रहे हैं। जब महिला चिकित्सक को लगा कि बुजुर्ग होश में आ गए हैं तो उन्होंने बुजुर्ग को अंकल कहकर उन्हें हिम्मत देना शुरू किया। अंकल आराम से, देखिए प्लीज… कहती हुई वे हिम्मत दे रही हैं। साथ ही वहां मौजूद लोगों से इमरजेंसी प्लीज कहकर यह अनुरोध भी कर रही हैं कि मेडिकल इमरजेंसी टीम को मौके पर बुलाया जाए।

देवदूत बनीं डॉक्‍टर

डॉक्‍टर के समय पर सीपीआर देने की वजह से बुजुर्ग की जान बच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स महिला डॉक्‍टर की प्रशंसा कर रहे हैं। क्‍योंकिडॉक्‍टर ने बुजुर्ग की तुरंत मदद करके उसके लिए देवदूत बनीं। हालांकि ये डॉक्‍टर कौन हैं और मरीज कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लोग डॉक्‍टर को खूब दुआएं दे रहे हैं।

तारीफों के पुल
एक्स पर इस घटना की वीडियो साझा करते हुए अंश नामक यूजर ने पोस्ट किया है कि वह क्वीन हैं। इनके माता पिता ने इन्हें अच्छी तरह से संस्कार दिया है। आदर्श आनंद नामक यूजर ने लिखा है कि इन्हें अविलंब पुरस्कार दिया जाना चाहिए। हीरा ठाकुर ने लिखा है कि इस महिला चिकित्सक ने बुजुर्ग को यमराज के पास से खींचकर बचाया है। कुछ यूजर ने लिखा है कि ये सुपर कूल डाक्टर हैं। ऐसे हजारों संदेश महिला चिकित्सक के सम्मान में लोगों ने पोस्ट किए हैं।

14 जुलाई की है घटना
इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो प्रसारित हो रहा है, वह 14 जुलाई का है। जो व्यक्ति बेहोश हुए हैं, उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 2023 से भुवनेश्वर की यात्रा करनी थी। उड़ान से पहले वे फूड कोर्ट पहुंचे। इस दौरान ही अचानक वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here