Vehicle owners block NH 53 demanding toll free
महासमुंद । जिले में एनएच 53 पर पड़ने वाले दो टोल प्लाजा पर CG06 पासिंग वाहनों के लिए टोल फ्री की मांग को लेकर वाहन मालिक पिछले 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। उनकी मांग पूरी न होने पर आज वाहन मालिकों ने छुईपाली टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया।चक्काजाम की शुरुआत होते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल मार्ग परिवर्तित कर वाहनों का आवागमन चालू रखा। वाहन मालिकों का चक्काजाम लगभग आधे घंटे तक चला, जिसके दौरान प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अपर कलेक्टर ने यह स्पष्ट किया कि वाहन मालिकों की मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है और टोल मैनेजर से बातचीत जारी है। दो दिन के भीतर समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रशासन और वाहन मालिकों के बीच बातचीत
चक्काजाम के दौरान प्रशासन ने वाहन मालिकों से दो दिन का समय मांगा, जिसके बाद वाहन मालिकों ने चक्काजाम समाप्त किया। प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर ने बताया कि वाहन मालिकों की मांगों को लेकर टोल मैनेजर से बातचीत हुई है और उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद की स्थिति का आकलन प्राप्त जवाब के आधार पर किया जाएगा।
वाहन मालिकों की प्रतिक्रिया
वाहन मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन बाद उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा। उनका कहना है कि CG06 पासिंग वाहनों को टोल फ्री करना आवश्यक है अन्य जिलों में सुविधा अनुसार उनको भी छूट मिलनी चाहिए।