Big action by ED: ED arrested Congress MLA Surendra Pawar in illegal mining case, what are the charges
सोनीपत। (Surender Panwar ED Arrested Hindi) सोनीपत जिले से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देर रात हुई है। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडी की टीम विधायक को अंबाला ले जा रही है। पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े मामले में सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) के यहां पर छापेमारी की गई थी।
ईडी पंवार के घर से ले गई थी कई दस्तावेज
इसके बाद ईडी पंवार के घर से कई दस्तावेज लेकर गई थी, इसी मामले में गिरफ्तारी बताई जा रही है। सेक्टर 15 स्थित विधायक की कोठी के सामने सन्नाटा पसरा है। रोजाना की तरह फरियादियों का जमावड़ा नहीं है।
विधायक घर के बाहर पसरा संनाटा
इसके साथ ही ईडी ने विधायक के घर से कई दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जहां सेक्टर 15 स्थित विधायक की कोठी के सामने फरियादियों का जमावड़ा लगा रहता था, वहीं आज कोठी के सामने सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, सीआईडी ने भी अधिकारियों को गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है।
अवैध खनन खिलाफ उठाई थी आवाज
सुरेंद्र पंवार विधानसभा की लेखा समिति के साथ 21 जून को अवैध खनन की जांच के लिए यमुनानगर खनन क्षेत्र का दौरा करने आए थे। उन्होंने अवैध खनन खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करते हुए काफी उनकी काफी आलोचना की थी।
क्या हैं आरोप
गौरतलब है कि सुरेंद्र पंवार पर यमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है। मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित है। हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करने के बाद पिछले साल ईडी ने जांच अपने हाथ में ली थी।