‘It’s your brother’s wedding, come home’, Renuka said – first comes the country, then the wedding…’, cricketer Renuka Singh left her brother’s wedding for her mother and India-Pakistan match
हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर ने परिवार से पहले देश को प्राथमिकता दी है। दरअसल, 19 और 20 जून को रेणुका के बड़े भाई की शादी है। इसी दिन एशिया कप में भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के साथ अहम मुकाबला है। मां ने जब फोन कर रेणुका को बताया कि 19 और 20 जून को भाई की शादी है। घर आ जाना। इस पर रेणुका ने कहा परिवार से पहले देश है मां। आप भाई की शादी धूमधाम से करो। मैं सबसे बाद में मिलूंगी। भाई को उस दिन जीत के साथ शादी का तोहफा देने के लिए पूरा दम लगा दूंगी।
जानकारी के अनुसार, भाई के लगन के दौरान रेणुका सिंह ने वीडियो कॉल पर जरूर बात की और फिर शादी के रस्मे देखीं. बता दें कि रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू से हैं और वह भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज हैं.
रेणुका सिंह फोन पर बातचीत में रेणुका सिंह की मां सुनीता ठाकुर ने बताया कि रेणुका को भाई की शादी पर घर आने के लिए कहा था, लेकिन उसने बताया कि मैच की वजह से वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने बताया कि बेटे की बारात सिरमौर जिले के पच्छाद के नारंग गई थी. उन्होंने बताया कि शादी के दौरान वीडियो कॉल पर बेटी ने बात की है. हालांकि, उन्होंने ने बताया कि हाल फिलहाल में बेटी से उनकी बात नहीं हुई है. लेकिन, कुछ दिन पहले फोन किया था. मां ने बताया कि बेटी ने फोन पर कहा था कि मेरे लिए पहले देश और फिर शादी है. मां ने बताया कि शुक्रवार 19 जुलाई को बारात गई थी और शनिवार शाम को रेणुका सिंह के भाई विनोद ठाकुर अपनी दुल्हन को लेकर घर वापस लौटेंगे.
वहीं, रेणुका ठाकुर की माता सुनीता ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि बेटी रेणुका ठाकुर ने परिवार से पहले अपने देश को प्राथमिकता दी है। उससे जब फोन पर घर आने के लिए कहा गया तो उसने एक ही बात बोली है कि परिवार से पहले देश है मां। सुनीता ठाकुर ने कहा कि शादी के दिन जहां घर में शादी का समारोह चलेगा। वहीं, दूसरी ओर हमारी मैच पर नजर होगी।