Why did Abhishek Bachchan like the ‘divorce’ post, his close connection with Aishwarya, the truth came out, he wrote in the post – ‘When love is not easy…’
मुंबई: अनंत-राधिका की शादी के बाद से ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा है क्योंकि ऐश्वर्या ने शादी में बच्चन परिवार के साथ एंट्री नहीं ली और ना ही उनके साथ कोई तस्वीर खिंचवाई. जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने हाल ही में ग्रे तलाक के बढ़ते चलन पर चर्चा करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके ऐश्वर्या के साथ तलाक की अफवाहों को और भी ज्यादा हवा दी है. इससे ऐसी बातें उड़ीं कि उनके और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अभिषेक ने किसी और वजह से वो पोस्ट लाइक की और इसका कनेक्शन ऐश्वर्या राय से भी है. आइए जानते हैं क्या है सच्चाई.
अभिषेक ने क्यों लाइक की पोस्ट
नेटिजन्स का मानना है कि अभिषेक ने पोस्ट को इसलिए लाइक किया क्योंकि इसमें ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त डॉ. जिरक मार्कर के इनपुट शामिल थे. डॉ. जिरक एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम दोस्त हैं और कई साल पहले फारूक शेख के साथ शो जीना इसी का नाम है में भी उनके साथ दिखाई दिए थे. राइटर हीना खंडेलवाल द्वारा शेयर की गई पोस्ट में एक फोटो के साथ लिखा था- जब प्यार करना आसान नहीं रह जाता, मैरिड कपल अब अलग हो रहे हैं उनके इस फैसले की वजह क्या है और ग्रे तलाक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? वहीं इसके कैप्शन में लिखा था- तलाक का डिसीजन किसी के भी लिए आसान नहीं होता.
अभिषेक बच्चन ने लेखिका हीना खंडेलवाल के डिवोर्स पोस्ट को किया था लाइक
इस पोस्ट को लेखिका हीना खंडेलवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पोस्ट में एक तस्वीर के साथ लिखा था, ”जब प्यार आसान होना बंद हो जाता है. जिन जोड़ों की शादी हो चुकी है वे अब अलग हो रहे हैं. किस चीज ने उन्हें इस निर्णय के लिए प्रेरित किया और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?” तस्वीर को बढ़ते तलाक के मामलों पर लेख के कैप्शन के साथ शेयर किया गया था.
जिरक हैं ऐश्वर्या राय के करीबी दोस्त
जिरक एक मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट हैं और ऐश्वर्या राय के भरोसमंद दोस्त करीबी हैं। उन्होंने फारुख शेख के शो ‘जीना इसी का नाम’ में ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन भी शेयर की थी। जहां दोस्ती के बारे में दोनों ने बात भी की थी। अब करीबी दोस्त द्वारा लेख लिखा होने के कारण अभिषेक ने उस पोस्ट को लाइक कर दिया। ये जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।