Why did Gautam Gambhir choose Surya Kumar Yadav as captain in T20 instead of Hardik Pandya? It was finally revealed before going to Sri Lanka
IND vs SL: भारत का श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। भारत को श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी हैं। लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद टी 20 में अगला कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के बाद T20 में टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को अगला नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या की फिटनेस की वजह से सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
Gautam Gambhir Press Conference: क्यों Suryakumar Yadav को बनाया गया भारत का T20I कप्तान?
दरअसल, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। बीसीसीआई ने सूर्या को क्यों कप्तान के लिए चुना ये सवाल बतौर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Press Conference) की पहली प्रेस कॉन्फेंस में पूछा गया। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा,
”कप्तान हो होना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेला। इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाया। जहां तक हार्दिक की बात है वो हमारी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस एक समस्या रही है। हम चाहते हैं कि उनका प्रदर्शन अच्छा करें। हम चाहते हैं कि वह अच्छा करें। सूर्यकुमार के पास कप्तानी के लिए जरूरी काबिलियत थीं।”
अगरकर ने कहा कि अभी दो साल का मय है। हमें लगता है कि इस दौरान हम हार्दिक को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। अगर किसी का रोल बदलता है तो हम बात करते हैं।
आगरकर ने आगे कहा,
“हमारे पास अगले टी20 विश्व कप से पहले काफी समय है. ऐसे में हम कुछ चीजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे कि इसका नतीजा क्या निकलता है. लेकिन हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.”
बताते चलें कि T20I वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा. T20I वर्ल्ड कप 2022 के बाद से हार्दिक लगातार टीम इंडिया की T20I टीम की कमान संभालते रहे थे. रोहित की T20I मुकाबलों में वापसी से पहले तक उन्होनें लगातार टीम इंडिया की कप्तानी की. हालांकि पिछले कुछ दिनों में अचानक चीजें बदल गईं और जब श्रीलंका के खिलाफ जब टीम अनाउंस हुई तो सूर्यकुमार यादव को T20I टीम का कप्तान बना दिया गया.
हार्दिक पंड्या को लेकर क्या बोले अगरकर
वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में अगरकर ने कहा, ‘हार्दिक जैसा स्किल सेट और फिटनेस मिलना मुश्किल है. हमें थोड़ा और समय मिला है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं.’ अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई व्यक्ति चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ उन्होंने आगे कहा, “हमने ड्रेसिंग रूम से भी आम राय ली है.’ वहीं पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल की अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, ‘जब केएल को हटाया गया था तो मैं वहां नहीं था.’
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद वनडे 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.