Home Blog शुरू हुई सुप्रीम नीट पुनर्परीक्षा की याचिकाओं पर सुनवाई, CJI बोले- ‘4...

शुरू हुई सुप्रीम नीट पुनर्परीक्षा की याचिकाओं पर सुनवाई, CJI बोले- ‘4 मई से पहले हुआ है पेपर लीक

0

Hearing on petitions for NEET re-examination begins in Supreme Court, CJI said- ‘Paper was leaked before May 4’

NEET UG 2024 Supreme Court Hearing Today : आज सुप्रीम कोर्ट का नीट पर फैसला आ जाएगा। चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की बेंच नीट की फाइनल हियरिंग आज 22 जुलाई 2024 को की जा रही रही है। पिछली तीन तारीखों में एनटीए, केंद्र और स्टूडेंट्स की याचिकाओं.. सभी पक्षों को सुनने के बाद CJI ने इस डेट को मामले का निपटारा करने की बात कही थी। आज सुप्रीम कोर्ट में नीट पर क्या-क्या हुआ? SC ने सभी स्टूडेंट्स के लिए नीट कैंसिल करने और RE NEET कराने की मांग पर क्या कहा? हर एक अपडेट इस लाइव आर्टिकल में दिनभर मिलता रहेगा।

Ro No- 13028/187

SC on NEET UG 2024: सुनवाई की मुख्य बातें:-

याचिकाकर्ताओं की तरफ से दलील दी गई कि बिहार पुलिस की जांच के मुताबिक पेपर लीक की घटना 3 मई से पहले हुई, जो कि केंद्र सरकार के दावे के विपरीत है।याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि NTA ने खण्डपीठ के आदेश के मुताबिक पोर्टल पर परिणाम प्रकाशित तो किया लेकिन इसमें AIR और एग्जाम सेंटर के सीरियल नंबर नहीं हैं।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया था कि सभी छात्रों के परिणाम – शहरवार और केंद्रवार – शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड किया, जिसके आंकड़ो चौंकाने वाले थे. NEET परिणाम के आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह पता चला कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित रूप से लाभान्वित हुए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कुछ केंद्रों में कई छात्रों ने एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया है.

सुनवाई के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किए अन्य आरोपी

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने हाल ही में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पेपर लीक गैंग का किंगपिन शशि कांत पासवान भी शामिल हैं. शशि कांत हजारीबाग से पेपर चोरी करने वाले पंकज और गिरफ्तार रॉकी से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 सॉल्वर भी शामिल हैं. आरोपी कुमार मंगलम राजस्थान के भरतपुर से MBBS सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और दूसरा आरोपी दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. पेपर लीक के दौरान कुमार मंगलम और दीपेंद्र दोनों हजारीबाग में मौजूद थे और पेपर सॉल्व करके दिया था. सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई की गिरफ्तारियां और जांच रिपोर्ट पर भी बात होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here