Home Blog NEET पर सुप्रीम कोर्ट ,अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा के निर्देश पर...

NEET पर सुप्रीम कोर्ट ,अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा के निर्देश पर IIT दिल्ली ने क्या दिया जवाब? संसद सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की अहम बैठक आज, केंद्र सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

0

What was the response of IIT Delhi on the Supreme Court’s instructions on NEET, Agniveer Yojana and Manipur violence? Important meeting of opposition alliance India regarding Parliament session today, strategy will be made to surround the central government

संसद सत्र के दौरान मोदी 3.0 सरकार की ओर से आज केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। वहीं इस सत्र को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज एक अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ये बैठक होगी।

Ro No- 13028/187

आज सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक

वहीं इससे पहले कल कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक की गई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मानसून सत्र के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी रणनीति पर चर्चा की और नीट-यूजी पेपर लीक मामले, अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा से संबंधित मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया।
कांग्रेस के ये शीर्ष नेता बैठक में हुए शामिल

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा में मुख्य सचेतक जयराम रमेश समेत अन्य नेता सोनिया गांधी के 10 जनपथ मौजूद आवास पर पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक में शामिल हुए थे।

बैठक में मॉनसून सत्र के लिए कांग्रेस नेताओं ने अपनी रणनीति पर चर्चा की और नीट-यूजी पेपर लीक मामले, अग्निवीर योजना और मणिपुर हिंसा से संबंधित मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने का फैसला किया गया है.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के नियम तैयार किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC को लागू करने के लिए समिति से नियमावली को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में UCC लागू करने की तैयारियों पर एक अहम बैठक भी की. इस बैठक में धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सभी संबंधित प्रक्रियाओं और नियमों को समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाए. UCC लागू करने के लिए क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए बनाई गई उप समिति 30 सितम्बर 2024 तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी नीट यूजी (NEET UG) पर सुनवाई होगी. नीट-यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीजेआई ने आईआईटी दिल्ली को फिजिक्स के 19 सवालों का सही जवाब देने का निर्देश दिया. फिजिक्स के प्रश्न में उन बच्चों को नंबर दे दिया गया, जिन बच्चों ने क्वेश्चन अटेम्प्ट किया था, क्योंकि वह क्वेश्चन गलत हो गया था. इस मामले पर भी सुनवाई हुई है, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने रखी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here