Home Blog सिक्योरिटी को बुलाओ और इन्हें हटाओ… नीट यूजी पर सुनावाई के दौरान...

सिक्योरिटी को बुलाओ और इन्हें हटाओ… नीट यूजी पर सुनावाई के दौरान भड़क गए CJI ,वकील को लगाई फटकार

0

Call the security and remove them… CJI got angry during the hearing on NEET UG, reprimanded the lawyer

नीट-यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा है कि गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं, इसलिए एग्जाम कैंसिल नहीं होगा. इससे पहले सुनवाई के दौरान सीजेआई और वकील नेदुम्पारा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. इससे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ नेदुम्पारा पर भड़क गए.

Ro No- 13028/187

सीजेआई ने दी चेतावनी

मगर मैथ्यूज ने कार्यवाही में बार-बार व्यवधान जारी रखा। इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं आपको चेतावनी देता हूं। आप गैलरी में बात नहीं करेंगे। आप सिर्फ मुझे सुनें। मैं कोर्ट का प्रभारी हूं। सिक्योरिटी को बुलाओ। मैं बाहर करवा दूंगा।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार

इस पर सीजेआई ने फटकार लगाते हुए कहा, “मैंने कोई न्यायमित्र नियुक्त नहीं किया है. वकील यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यदि आप मेरा सम्मान नहीं करते हैं, तो मैं चला जाऊंगा. इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “मिस्टर नेदुम्परा, मैं आपको आखिरी चेतावनी दे रहा हूं. आप गैलरी में बात नहीं करेंगे. मैं इस कोर्ट का हेड हूं. सीजेआई ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को बुलाओ…उसे हटाओ.

मैंने पिछले 24 सालों से कोर्ट देखी- CJI

इस पर वकील ने जवाब दिया, “मैं जा रहा हूं.. मैं जा रहा हूं.” सीजेआई ने कहा, “आपको ऐसा कहने की ज़रूरत नहीं है, आप जा सकते हैं. मैंने पिछले 24 सालों से न्यायपालिका देखी है. मैं वकीलों को इस कोर्ट में प्रक्रिया तय करने नहीं दे सकता.

इस बहस से आश्चर्यचकित हूं

उन्होंने कहा, मुझे खेद है लेकिन मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया. इस बहस से आश्चर्यचकित हूं. हम पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है और हम सीबीआई के साथ चर्चा कर रहे हैं. दोबारा परीक्षा के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ये असुविधाजनक हो सकता है लेकिन असुविधा को कम करना ही एकमात्र समाधान है.

मैं 1979 से देख रहा हूं: नेदुम्पारा

सीजेआई ने जब ये कहा तो नेदुम्पारा ने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं 1979 से देख रहा हूं. वकील की इस टिप्पणी के बाद CJI ने कहा, मुझे कुछ ऐसा जारी करना पड़ सकता है जो उचित नहीं होगा. इस पर एसजी बोले, यह अपमानजनक है . तब जाकर नेदुम्पारा ने CJI से माफी मांगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here