Home Blog RJD की महिला विधायक पर सदन में भड़के CM नीतीश,कहा – ‘अरे...

RJD की महिला विधायक पर सदन में भड़के CM नीतीश,कहा – ‘अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो’; विधानसभा में सीएम Nitish Kumar को आया गुस्सा

0

CM Nitish got angry at RJD’s female MLA in the House, said – ‘Hey you are a woman, you don’t know anything’; CM Nitish Kumar got angry in the assembly

पटना. विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे नाराज दिखे. उन्होंने राजद की एक महिला विधायक पर भड़कते हुए कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती हो? मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी को सख्त नसीहत देते हुए सीएम नीतीश ने कहा, अरे महिला हो कुछ जानती हो? कहां से आते हैं ,इन लोगों ने कुछ किया है ? 2005 के बाद में महिला को हमने आगे बढ़ाया है. दरअसल, रिजर्वेशन को संविधान की 9 वी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंच गए. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इसी पर सीएम नीतीश काफी भड़कते नजर आये.

Ro.No - 13207/134

इस दौरान वेळ में लगातार आक्रामक तरीके से अपना विरोध जता रहे सदस्यों के खिलाफ स्पीकर गुस्से में दिखे स्पीकर नन्द किशोर यादव ने कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को सदन से बाहर करने को कहा. इस दौरान मार्शल और विधायक में धक्का मुक्की भी हुई. साथ ही पोस्टर छीना गया. वहीं विपक्ष के विरोध पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर पहले ही प्रस्ताव भेज दिया गया है.

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक से सदन में ‘हाय-हाय’ करने लगे. सीएम नीतीश के हाय-हाय करने का कारण विपक्ष के प्रति उनकी नाराजगी रही. विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन में कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा किया गया. यहां तक कि स्पीकर नंद किशोर यादव के बार बार के अनुरोध के बाद भी विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा. हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्य बार बार सीएम नीतीश की ओर इशारा करके उनके खिलाफ ‘हाय-हाय, हाय-हाय’ का नारा लगाते रहे. लेकिन विपक्ष के इस विरोध के खिलाफ खुद सीएम नीतीश ने उठ खड़े हुए.

नीतीश कुमार को आया गुस्सा!
राजद की विधायक रेखा देवी अन्य विपक्षी विधायकों के साथ नए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहीं थीं। इसी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Angry Video) भड़क उठे। उन्होंने कहा, “अरे तुम महिला हो… कुछ जानती नहीं हो”।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुपचाप मेरी बात सुनो, हम अभी बोल रहे हैं।

‘नीतीश कुमार महिला विधायिका को अपमानित कर रहे’
महिला विधायक पर नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर अब सियासत भी होने लगी है। राजद सिवान ने एक्स हैंडल पर लिखा- “नीतीश कुमार जी एक महिला विधायिका को कैसे अपमानित कर रहें देखिए! महिला हो… कुछ जानती हो… चुप रहो…”।

‘नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए’
राजद ने आदे लिखा, “भला ये मुख्यमंत्री की भाषाशैली होनी चाहिए? महिला विरोधी नीतीश को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि महिला आयोग इसका स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here