UP IAS Transfer: IAS officers transferred in UP, Diksha Jain became CDO of Kanpur Nagar, Prerna Singh reached Noida
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार बदलाव किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को भी तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उस दौरान 2012 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को अपर आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया। योगी सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। आईएएस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा का असिस्टेंट सीईओ बनाया गया है।
सरकार की ओर से जारी किए गए तबादला आदेश में आईएएस सुधीर कुमार को कानपुर का नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है। वहीं, आईएएस दीक्षा जैन का भी ट्रांसफर हो गया है। अभी दीक्षा सीडीओ फिरोजाबाद के पद पर तैनात थीं। उन्हें कानपुर नगर का सीडीओ बनाया गया है। इसके साथ-साथ आईएएस शत्रुघन वैश्य को सीडीओ फिरोजाबाद बनाया गया है। आईएएस शिव प्रसाद को निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम बनाया गया है। पीसीएस अफसर सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ के पद से कानपुर का नया एडीएम बनाया गया है।
सिद्धार्थ को मिली एडीएम वित्त कानपुर की कमान
न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर उतारने में शत्रोहन वैश्य का काफी योगदान रहा है। उनके कार्यकाल में किसानों से बातकर के रजिस्ट्री शुरु करायी। अब तक 30 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करायी जा चुकी है।वहीं, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार को रामपुर भेजा गया है। सिद्धार्थ को एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर बनाया गया है।