Home Blog नई जेनरेशन BMW 5 Series LWB सेडान कार हुई भारत में लॉन्‍च,जानें...

नई जेनरेशन BMW 5 Series LWB सेडान कार हुई भारत में लॉन्‍च,जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक फुल डिटेल्स

0

New generation BMW 5 Series LWB sedan car launched in India, know full details from features to price

2024 BMW 5 Series LWB: बीएमडब्ल्यू ने भारत में न्यू जनरेशन की 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी सेडान को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह पहली बार है कि 5 सीरीज़ लंबे व्हीलबेस फॉर्म में आई है. हालांकि इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लंबा व्हीलबेस नहीं मिलता है. इसके अलावा यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस है.
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने किस तरह के फीचर्स को दिया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Ro No- 13047/60

BMW ने लॉन्‍च की नई जेनरेशन 5 Series
BMW ने भारत में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सेडान कार में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब यह पहले से ज्‍यादा बड़े व्‍हीलबेस के साथ ऑफर की जा रही है। जिससे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम मिलेगा।
कितनी है लंबाई
बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारतीय बाजार में लॉन्‍च की गई नई जेनरेशन की लंबाई 5165 एमएम है। इसकी चौड़ाई 2156 एमएम, ऊंचाई 1518 एमएम है। नई 5 Series का व्‍हीलबेस 3105 एमएम किया गया है, जो पहले के मुकाबले में 110 एमएम ज्‍यादा है।
क्या है खास
आपको बता दें कि बीएमडब्लू की इस नई लग्जरी कार की लंबाई 5175 मिमी है. इसके अलावा इस लग्जरी सेडान में 3105 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. इसके अलावा कार का रियर लुक काफी आकर्षक है और इस कार में पीछे एक लंबा दरवाजा भी दिया हुआ है.

2024 BMW 5 Series LWB: फीचर्स
अब इस लग्जरी सेडान के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 14.9 इंच टचस्क्रीन और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक नया बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है. इतना ही नहीं कार में बीएमडब्ल्यू ओएस, एसी वेंट, 18 स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम, मैट्रिक्स एलईडी लैंप, हवादार सीटें, एडीएएस के साथ नया हेडरेस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हुए हैं.

2024 BMW 5 Series LWB: पावरट्रेन
बीएमडब्लू के 5 सीरीज एलडब्लूबी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमे कंपनी ने केवल माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. हालांकि इस लग्जरी सेडान कार में एयर सस्पेंशन नहीं दिया हुआ है. साथ ही ये कार जबरदस्त पावर जनरेट करने में भी सक्षम है.

2024 BMW 5 Series LWB: कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्लू ने अपनी इस नई लग्जरी सेडान की एक्स शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये रखी है. वहीं बाजार में ये नई कार मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-Class) जैसी लग्जरी कारों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ये कार काफी आकर्षक है और उम्मीद की जा रही है कि देश के लोगों को भी ये कार काफी पसंद आ सकती है.

कितनी है सुरक्षित
कंपनी की ओर से अपनी कारों को बेहद सुरक्षित बनाया जाता है। बीएमडब्‍ल्‍यू की नई जेनरेशन 5 Series सेडान कार में आठ एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्‍टेंस, डायनैमिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, सीबीसी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, साइड इम्‍पैक्‍ट प्रोटेक्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, चाइल्‍ड सीट माउंटिंग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, लेन डिर्पाचर वार्निंग, लेफ्ट टर्न वार्निंग के साथ ब्रेकिंग फंक्‍शन, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कितना दमदार इंजन
बीएमडब्‍ल्‍यू की नई 5 Series में दो लीटर चार सिलेंडर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 256 बीएचपी की पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और रियर व्‍हील्‍स के साथ आने वाली इस कार में 48V माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है। दो लीटर की क्षमता के इंजन से कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल करने में सिर्फ 6.5 सेकेंड का समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here