Home Blog मनाली में बादल फटने से आई बाढ़, धुंधी से लेकर पलचान तक...

मनाली में बादल फटने से आई बाढ़, धुंधी से लेकर पलचान तक तबाही, कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट

0

Flood caused by cloudburst in Manali, devastation from Dhundi to Palchan, heavy rain alert in many areas

मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली (Cloud Burst in Manali) में आधी रात बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

Ro No- 13028/187

पुल और पावर प्रोजेक्‍ट को भी पहुंचा नुकसान

पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन घर बाढ़ की चपेट में आ गए। पलचान व सोलंग के समीप स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली लेह मार्ग भी बन्द हो गया है। मनाली प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। प्रशासन नुकसान का भी आंकलन कर रहा है। बाढ़ से धनी राम सहित खिमी देवी के घर भाग बह गया है जबकि सुरेश के घर को नुकसान पहुंचा है।

लाहौल स्पीति पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि मनाली में बादल फटने से धुंधी से पलचान तक फ्लैश फ्लड आया है. ऐसे में लोग इस मार्ग पर आवाजाही से बंचें. उधर, अटल टनल के साउथ पोर्टल से आगे हाईवे बंद होने की वजह से केलांग मनाली-सरकाघाट बस नार्थ पोर्टल के पास रोकी गई है. सवारियों से खचाखच भरी को अब तक रोहतांग दर्रा से होकर जाने की अनुमति नहीं मिली है. लोगों ने विधायक अनुराधा राणा से आग्रह किया है कि केलांग डिपो प्रबंधन को वाया रोहतांग दर्रा बस चलाने का आदेश जारी किए जाएं. फिलहाल, अब तक कोई आदेश नहीं आया है.

कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं 44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

तबाही ने लोगों को डराया

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त जोरदार बारिश हुई. इस जोरदार बारिश की वजह से बादल फटने जैसी स्थिति पैदा हो गई. बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गए. रात के वक्त अंधेरे में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. सिर्फ पत्थर गिरने की आवाज ही सुनाई दी. सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और नदी में भी अपना रास्ता बदल लिया है.

इन सुरक्षा निर्देश का पालन करना जरूरी

• सावधानी से गाड़ी चलाएं और रास्ते में संभावित खतरों से अवगत रहें.

• आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और यातायात अपडेट के लिए हमारे संपर्क में रहें.

• अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355, कंट्रोल रूम- 8988092298.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here