Home Blog कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान,60244 पदों के लिए अगस्त...

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान,60244 पदों के लिए अगस्त में पुलिस एग्जाम,जानें- कब-कब होगी परीक्षा

0

New dates announced for constable recruitment exam, police exam in August for 60244 posts, know when the exam will be held

UPPRPB UP Sipahi Bharti Pariksha ki Tarikh Jari: यूपी पुल‍िस में स‍िपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है। प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के ल‍िए लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा उक्त तिथियों में प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Ro No- 13028/187

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अवगत कराना है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुधितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के कम में यह कार्यकम घोषित किया गया है.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया है कि 60244 आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती 2023 के लिए दोबारा जो परीक्षा ली जा रही है, उसका आयोजन इन तिथियों में होगा-

23 अगस्त 2024
24 अगस्त 2024
25 अगस्त 2024
30 अगस्त 2024
31 अगस्त 2024

UP Constable Exam: 48 लाख कैंडिडेट्स को था इंतजार

इस भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा फरवरी 2024 में ली गई थी। पूरे उत्तर प्रदेश में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे थे। लेकिन पेपर लीक हो गया और एग्जाम कैंसल करना पड़ा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल परीक्षा रद्द की थी और 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम लेने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक छठे महीने में परीक्षा लिए जाने के लिए तारीखें जारी की गई हैं।

कितने शिफ्ट में होगा परीक्षा?

जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. हर पाली की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. एग्जाम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

कैसे होगा चयन?

लिखित परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षाऔर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

अभी परीक्षा में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. भर्ती बोर्ड निर्धारित समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी करेगा, जिसे कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.

नकल करते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 1 जुलाई 2024 से लागू किया गया है.

ऐसे में पुलिस भर्ती परीक्षा में यदि कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता है या नकल करके पकड़ा जाता है, तो एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या दोनों हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here