Don’t wear helmet, keep smoking cigarettes… ‘Shoot in such a way that Salman Bhai gets scared’, gangster Lawrence’s brother had said this to the shooter
मुंबई। Salman Khan Firing Case बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में अब और नए खुलासे हुए हैं। मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कहा गया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल ने ही अभिनेता के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी करवाई। यह भी कहा गया कि वो इस घटना में शामिल बंदूकधारियों में से एक को सीधे निर्देश दे रहा था।

चार्जशीट में हुए कई खुलासे
चार्जशीट में कहा गया कि अनमोल बंदूकधारियों को कह रहा था कि वो सलमान को डराने का काम करें। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस महीने की शुरुआत में विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत के समक्ष 1,735 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है।
चार्जशीट में बताया गया कि अभिनेता के घर पर गोलीबारी की साजिश वर्चस्व स्थापित करने के इरादे से रची गई थी, जिसका उद्देश्य बिश्नोई गिरोह के लिए आर्थिक और अन्य लाभ प्राप्त करना था।
“गोली ऐसा चलाओ की सलमान डर जाए”
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने शूटरों से कहा कि “वहां पर गोलिया बहुत ही सोच समझकर और सभी जगहों पर तुरंत चलानी हैं. चाहे अपने को आधा मिनट लगे एक मिनट लगे या डेढ़ मिनट लगे, कोई दिक्कत नहीं है, और ऐसे चलानी है कि भाई (सलमान) डर जाएं. गैंगस्टर के भाई ने और क्या कहा?
मुझे और मेरे परिवार को लॉरेंस बिश्नोई से खतरा
ये बातचीत उस ऑडियो क्लिप की है, जिसका जिक्र चार्जशीट में किया गया है. इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी शामिल है. सलमान खान की तरफ से कहा गया है कि उनको लगता है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग उनको और उनके परिवार के सदस्यों को मारना चाहता है, इसीलिए फायरिंग की थी. पुलिस की चार्जशीट में घटना वाले दिन बाइक चला रहे आरोपी अनमोल और विक्की कुमार गुप्ता का सिग्लन ऐप पर बातचीत का ऑडियो क्लिप की कॉपी भी शामिल है.
चार्जशीट के अनुसार, ऑडियो चैट के माध्यम से अनमोल ने शूटर गुप्ता को यह निर्देश दिया कि गोलीबारी सोच-समझकर और हर जगह करें, भले ही इसमें एक मिनट से अधिक समय लगे। गोलीबारी इस तरह की जानी चाहिए कि इससे ‘भाई’ (सलमान) डर जाएं। इसके अलावा अनमोल ने गुप्ता से पूछा कि क्या वह धूम्रपान करता है। जब गुप्ता ने हां में जवाब दिया तो अनमोल ने उसे कहा कि फायरिंग करते समय धूम्रपान करे, ताकि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ऐसा लगे कि वह एक निडर व्यक्ति है। अनमोल बिश्नोई ने शूटरों से कहा कि आप यह काम करके इतिहास रचेंगे और आपका नाम सभी अखबारों और अन्य मीडिया में होगा।
विक्की कुमार गुप्ता और सागर पाल के अलावा सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह फायरिंग मामले के सिलसिले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और रावतरण बिश्नोई को वांछित आरोपी के रूप में दिखाया है।