Salman Khan: Salman Khan celebrated rumoured girlfriend Iulia Vantur’s birthday with the whole family, the whole Khan family was seen together, the family photo made it even more special
सलमान खान और उनका पूरा परिवार हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ा रहता है। एक्टर का परिवार माला में पिरोए गए मोतियों की तरह है, जहां हर कोई खास है और उसकी अपनी खास जगह है। इतना ही नहीं सलमान खान पूरे परिवार के चहेते हैं। तीज-त्योहार हो या फिर कोई शादी, खान परिवार हर मौके पर साथ नजर आता है। बच्चों से लेकर बड़े तक हर एक शख्स के बीच स्पेशल बॉन्ड है। हाल में ही पूरे परिवार की एक फोटो वायरल हो रही है। ये तस्वीर एक बर्थडे सेलिब्रेशन की है। पूरा परिवार यूलिया वंतूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक साथ आया है। रोमानियाई सुंदरी और गायिका यूलिया वंतूर खान परिवार के हर सदस्य के काफी क्लोज हैं।
यूलिया वंतूर का हुआ बर्थडे सेलिब्रेशन
‘सुल्तान’ और ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ जैसी फिल्मों में यूलिया वंतूर सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बुधवार को अपना 44वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर उनके साथ पूरा खान परिवार नजर आया। सभी ने एक साथ मिलकर यूलिया वंतूर का जन्मदि सेलिब्रेट किया। सलमान खान भी इस सेलिब्रेशन में मौजूद रहे। अब इस सेलिब्रेशन की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यूलिया वंतूर को उनके दोस्तों और चाहने वालों ने दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं। इस बीच, सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी शुभकामनाएं दीं। पोस्ट की गई तस्वीर में हम यूलिया को ‘सिकंदर’ अभिनेता के परिवार के साथ अपना खास दिन मनाते हुए देख सकते हैं।
एक साथ दिखा खान परिवार
यूलिया वंतूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, अर्पिता शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा समेत पूरा खान परिवार एक फ्रेम में नजर आ रहा है। बता दें कि यूलिया भाईजान और उनके परिवार के साथ बेहद ही खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि आई लव यू। साथ ही रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। बता दें कि यूलिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। इसमें ‘जीनियस’ का ‘प्यार दे प्यार ले’, सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का ‘सीटी मार’ समेत कई सॉन्ग्स शामिल हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है। यह एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी एक्शन-एंटरटेनर मूवी है, जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म में दबंग खान के साथ श्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
सलमान-यूलिया डांस वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड संगीत सेरेमनी में भी सलमान और यूलिया एक साथ डांस करते नजर आए थे. दोनों ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के हिट ट्रैक ‘ओ ओ जाने जाना’ पर साथ डांस करते दिखाई दिए थे.
‘किक 2’ में सलमान के साथ बनेगी यूलिया वंतूर की जोड़ी
इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होने जा रही है, जिसमें सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर नजर आ सकती हैं. 2014 में इसी फिल्म के जरिए साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. ‘किक 2’ में मेकर्स डेविल यानी देवी लाल सिंह की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी दमदार रोल में दिखे थे. वहीं, जैकलीन फर्नांडीज सलमान के ऑपोजिट लोगों को काफी पसंद आई थीं.