Kamala Harris vowed that she will not remain silent on the Israel Gaza war, Kamala Harris put pressure on Israeli PM Netanyahu for ceasefire, Benjamin Netanyahu kept watching
वॉशिंगटन: इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है। युद्ध में लगातार अमेरिका इजरायल को समर्थन देता रहा है। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ने गाजा की पीड़ा को लेकर चुप न रहने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सामने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि अब युद्धविराम समझौता करने का समय आ गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार है। कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हैं।

4 साल अमेरिका पहुंचे नेतन्याहू
पिछले 9 महीने से इजरायल का गाजा के साथ युद्ध चल रहा है.युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका ने पहले भी दबाव बनाया था. अब भी इसी बात को दोहराया जा रहा है. जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को वाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने पहुंचे तो वहां भी गाजा में जारी युद्ध पर चर्चा हुई. 2020 के बाद नेतन्याहू की चार साल बाद यह पहली यात्रा है. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा, इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. वह कैसे करता है यह मायने रखता है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कह दिया कि मैं चुप नहीं बैठूंगी. हम मृत बच्चों और जान बचाने के लिए भागने वाले लोगों की तस्वीरों को इग्नोर नहीं कर सकते. हम पीड़ा को लेकर सुन्न नहीं हो सकते, मैं चुप नहीं रहूंगी. बता दें कि गाजा में 9 महीने से युद्ध जारी है, इसके खत्म कराने के लिए कई देश दबाव भी बना रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं निकल पा रहा. गाजा में 39 हजार से अधिक लोगों की मौत इस युद्ध की वजह से हो चुकी है.
‘अब युद्ध खत्म करने का समय’
दक्षिणपंथी कही जाने वाली लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू और मध्यमार्गी विचारधारा वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन के रिश्तों में हालिया कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। हैरिस की टिप्पणी संघर्ष को लेकर उनकी सबसे स्पष्ट व्याख्या प्रदान करती है। हैरिस ने अमेरिका के दृण समर्थन और इजरायल के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के बारे में बाइडन की टिप्पणियों को बार-बार दोहराया। लेकिन उन्होंने युद्ध खत्म करने पर भी जोर दिया। कुल मिलाकर वह बैलेंस बनाते हुए दिखीं। उन्होंने आगे कहा, ‘इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। युद्ध इस तरह खत्म होना चाहिए जहां इजरायल सुरक्षित हो, सभी बंधकों को रिहा किया जाए और गाजा में फिलिस्तीनियों की पीड़ा खत्म हो। फिलिस्तीनी लोग स्वतंत्रता, सम्मान और आत्मनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।’