Home Blog यात्रिगण ध्यान दें! नहीं दिखेगी अब Garib Rath Train,इस कोच से किया...

यात्रिगण ध्यान दें! नहीं दिखेगी अब Garib Rath Train,इस कोच से किया जाएगा अपग्रेड अब नहीं होगा इन सीटों पर गरीब रथ में रिजर्वेशन, सस्ते में ऐसे करें सफर

0

Passengers please note! Garib Rath train will not be seen anymore, this coach will be upgraded now there will be no reservation on these seats in Garib Rath, travel cheaply like this

Garib Rath Trains Discontinue: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगभग पिछले दो दशकों से आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गरीब रथ ट्रेन सेवा (Garib Rath Train Service) का संचालन कर रहा है. लेकिन, अब इस सेवा को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा. रेलवे ने फैसला लिया है कि अगस्त 2024 से गरीब रथ ट्रेनों में यात्रियों को अपने बुकिंग में बदलाव का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने एसी चेयर कार (AC Chair Car) और सेकंड एसी कोच (Second AC Coach) में रिजर्वेशन बंद करने की घोषणा की है. असल में रेलवे अपनी सभी गरीब रथ कोच को नए इकॉनमी एसी कोच (Economy AC Coach) के साथ अपग्रेड करने की तैयारी में है. इस साल अगस्त से यात्रियों के पास गरीब रथ ट्रेनों में केवल थर्ड एसी कोच (3rd AC Coach) बुक करने का विकल्प होगा.

Ro.No - 13286/122

इन सुविधाओं से लैस होगी नई एसी कोच

रेल मंत्रालय ने पुराने हो चुके गरीब रथ कोचों को नया रूप देने का फैसला किया है, जो 2006 में अपनी स्थापना के बाद से 18 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं. इस बदलाव में पुराने कोचों को एलएचबी कोचों से बदला जाएगा और नए डिजाइन वाले इकॉनमी एसी कोचों को शामिल किया जाएगा. नए इकॉनमी एसी कोच में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी, जिसमें प्रति कोच 81 बर्थ (72 से ऊपर), बर्थ में अग्निरोधक सामग्री, फोल्डेबल स्नैक टेबल, आधुनिक शौचालय, रीडिंग लाइट और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं. इन अपग्रेड्स का उद्देश्य गरीब रथ ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है.

थर्ड एसी से कम होगा किराया

इससे एक कोच में नौ और पूरी ट्रेन में 162 बर्थ की संख्या बढ़ जाएगी। इससे अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पूर्व दिशा की ट्रेनों में कंफर्म टिकट न मिलने में होने वाली परेशानी दूर होगी। थर्ड एसी से इसका किराया भी आठ से 10 प्रतिशत कम होता है।

कब शुरू हुई थी गरीब रथ एक्सप्रेस?

अधिकारियों का कहना है कि पुराने हो चुके गरीब रथ के रैक को बदलने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2006 में लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए गरीब रथ ट्रेनों की शुरुआत की थी। पूरे देश में अलग-अलग रूट पर 26 गरीब रथ एक्सप्रेस चलती हैं। शुरुआत से इसमें पारंपरिक रैक लगाए जा रहे हैं। इन्हें बदलने की कई बार चर्चा हुई।

अब इन पुराने रैक को बदलकर एलएचबी रैक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कारण चेयर कार की बुकिंग बंद की गई है। अधिकांश गरीब रथ ट्रेनों में सिर्फ थर्ड एसी के कोच लगते हैं। सहरसा-अमृतसर सहित कुछ ट्रेनों में चेयरकार भी लगाए जाते हैं।

गरीब रथ ट्रेन की इन सीटों पर कर पाएंगे बुकिंग

रेल मंत्रालय के मुताबिक पुराने कोच में सेकंड एसी, थर्ड एसी और चेयर कार शामिल हैं। नई गरीब रथ में सिर्फ थर्ड एसी कोच होंगे। यानी सेकंड एसी और चेयर कार नहीं होगी। चूंकि बुकिंग 120 दिन पहले शुरू होती है, इसलिए संभावना है कि अगले महीने से गरीब रथ में सेकंड एसी और चेयर कार की बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

चूंकि इस बदलाव के लिए बड़ी संख्या में कोच की जरूरत होगी, इसलिए सेकंड एसी और चेयर कार का विकल्प धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा। एसी इकोनॉमी में 81 सीटें होंगी, जबकि पुराने कोच में 72 बर्थ होती थीं। बर्थ में फायरप्रूफ सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here