Home Blog जब अमिताभ बच्चन को अवार्ड मिलते ही रेखा ने दौड़कर जया बच्चन...

जब अमिताभ बच्चन को अवार्ड मिलते ही रेखा ने दौड़कर जया बच्चन को लगाया था गले, अमिताभ बच्चन को देखकर इमोशंस में बह गई थीं रेखा

0

When Amitabh Bachchan got the award, Rekha ran and hugged Jaya Bachchan, Rekha was overwhelmed with emotions after seeing Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन और रेखा अपने जमाने में ऑनस्क्रीन पसंदीदा कपल्स में से एक थे। दोनों ने एक साथ नमक हराम, दो अनजाने, अलाप और सिलसिला सहित कई फिल्मों में काम किया। उस दौर में दोनों के रिश्ते के चर्चे भी खूब हुआ करते थे।

Ro No- 13028/187

आज भी ये चीज बदली नहीं है, क्योंकि बॉलीवुड के गलियारों से दबी जुबान में बिग बी और एवरग्रीन स्टार रेखा से जुड़े कई पुराने किस्से सामने आते हैं। जब भी दोनों किसी एक ही फंक्शन में शामिल होते हैं, तो उनके वीडियोज इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाते हैं।

अब रेखा और अमिताभ बच्चन का एक ऐसा ही पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के साथ बिग बी की बैटर हाफ जया बच्चन भी नजर आ रही हैं।

2015 में रेखा और जया बच्चन ने एक अवार्ड शो में सबको चौंका दिया जब उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया। यह घटना स्टार स्क्रीन अवार्ड्स की है, जब अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला।

अमिताभ बच्चन के नाम की जब घोषणा हुई तो रेखा का खुशी का ठिकाना नहीं था। बिग बी पुरस्कार लेने के लिए मंच की ओर बढ़े, तभी मुस्कुराती हुई रेखा जया बच्चन की ओर दौड़ीं और उन्हें गले लगा लिया।

जया बच्चन दिखीं थोड़ी कन्फ्यूज

जब रेखा जया बच्चन के पास अचानक पहुंचीं तो एक्ट्रेस भी थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज हो गयीं, लेकिन बाद में उन्होंने रेखा को जादू की झप्पी दी और दोनों दिग्गज अभिनेत्री ने बिग बी के लिए एक साथ खड़े होकर तालियां बजाई।

9 साल पुरानी है बात

ये बात साल 2015 की है. मौका स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का था. इस अवॉर्ड में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा तीनों एक ही छत के नीचे मौजूद थे. बिग बी को जैसे ही बेस्ट एक्टर अवॉर्ड ‘पीकू’ फिल्म के लिए मिला तो वो स्टेज पर चले गए. अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड पाता देखकर रेखा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो झट से जया बच्चन के पास दौड़ी चली गईं और उन्हें गले लगा लिया. उस वक्त रेखा का ऐसा करना काफी सुर्खियों में रहा था.

एक साथ कई फिल्मों में दिखे रेखा और अमिताभ बच्चन

रेखा और अमिताभ बच्चन ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘गंगा की सौगंध’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसके अलावा, रेखा, अमिताभ, और जया बच्चन तीनों यश चोपड़ा की 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ नजर आए थे।

कब हुई थी अमिताभ और जया की पहली मुलाकात?

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी की 1971 की फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी। वे 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे और अब भी खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे हैं।
अमिताभ से जुड़े सवाल पर रेखा ने क्या कहा था?

रेखा ने कहा था- “बिलकुल। अरे, यह तो बेवकूफी भरा सवाल है। मैंने अब तक ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा नहीं देखा जो उनसे पूरी तरह, जुनून से, पागलपन से, बेतहाशा रूप से प्यार न कर बैठे। तो मुझे क्यों अलग रखा जाए? मैं क्या इनकार करूं? क्या मैं उनके प्यार में नहीं हूं? बिल्कुल हूं। दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिए और थोड़ा और जोड़ दीजिए – मैं उस व्यक्ति के लिए ऐसा ही महसूस करती हूं। ”

हालांकि, रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ किसी भी पर्सनल रिलेशनशिप से इनकार किया। यह कहते हुए कि “उनके साथ कभी कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं था, यही सच्चाई है। कभी नहीं। उन विवादों और अटकलों में कोई सच्चाई नहीं थी।”

रेखा ने जया बच्चन की भी काफी तारीफ की थी। रेखा ने कहा था कि ‘दीदीभाई बहुत अधिक परिपक्व हैं, बहुत अधिक संतुलित हैं।’

मुझे अभी तक ऐसी कोई महिला नहीं मिली जो इतनी मिलनसार हो। उनमें बहुत गरिमा है, बहुत क्लास है। और बहुत ताकत भी। मैं उस महिला की तारीफ करती हूं। रेखा ने तथाकथित अफवाहों और मीडिया द्वारा पूरी छवि खराब करने से पहले हमारा एक रिश्ता था। हम एक ही बिल्डिंग में रह रहे थे और हमारे बीच एक रिश्ता था। वह मेरी दीदीभाई थी, वह अब भी है – चाहे कुछ भी हो जाए कोई भी उसे नहीं छीन सकता। भगवान का शुक्र है कि उन्हें भी इसका एहसास है। जब भी हम मिलते हैं तो वह बहुत प्यारी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here