Home Blog नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया...

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

Police arrested the accused who lured and took away a minor girl

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधों में कड़ी कार्रवाई के तहत, थाना मस्तूरी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी सुरेश उर्फ रोशन यादव (उम्र 22 वर्ष), पिता संतोष यादव, निवासी ग्राम मटिया मल्हार, को नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला

थाना मस्तूरी के अपराध क्रमांक 642/2022 धारा 363 भा. द. वि. के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने पीड़िता को नाबालिग होना जानते हुए भी बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे पीड़िता को एक लड़की भी हुई जो वर्तमान में 9 माह की है। पुलिस ने प्रकरण में विधिवत कार्यवाही कर मामले में धारा 366, 376 भा. द. वि. और 4, 6 पॉस्को एक्ट जोड़ा गया।आरोपी सुरेश उर्फ रोशन यादव को 26 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी मल्हार उप निरीक्षक भावेश शेंडे, प्र. आर. निवास तिग्गा, आर. विकास अंचल, और महिला आर. तारिणी वर्मा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here