Jio Freedom Offer: Jio’s amazing offer… Rs 1,000 discount on new broadband connection, avail the benefit till August 15
रिलायंस जियो (Reliance Jio) 15 अगस्त तक एयरफाइबर का कनेक्शन लेने पर 1,000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगी. कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इससे शुरुआती स्तर के प्लान पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. बता दें कि जियो अपने नए एयरफाइबर कनेक्शन (New AirFiber Connections) पर 30% की छूट दे रहा है.अब जियो फ्रीडम ऑफर (Jio Freedom Offer) के तहत आपको इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा.
जियो फ्रीडम ऑफर की खासियत
इंस्टालेशन चार्ज में छूट 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने वाले सभी एयरफाइबर प्लान्स पर उपलब्ध है। ग्राहक के लिए फ्रीडम ऑफर कुछ इस तरह से काम करेगा। 3 महीने का ऑल-इन-वन एयरफाइबर प्लान लेने पर ग्राहक को 2121 रू टैरिफ के और 1000 रू इंस्टालेशन चार्ज के तौर पर चुकाने होते थे यानी कुल 3121 रू में कनेक्शन लगता था। फ्रीडम ऑफर में मात्र 2121 रू में कनेक्शन लग जाएगा। इस तरह फ्रीडम ऑफर के तहत ग्राहक को कुल 30 फीसदी का लाभ मिलेगा।इस फ्रीडम ऑफर के तहत नए यूज़र्स को 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज (JioAirFiber installation charge) माफ किया जा रहा है.
बताते चलें कि जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर देश में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है। इस नेटवर्क से करीब 1.2 करोड़ घर व परिसर जुड़े हुए हैं।
ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक उपलब्ध
बता दें कि ये ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक उपलब्ध है. जियो एयरफाइबर कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को कम से कम तीन महीने के लिए भुगतान करना होगा. जियो ने जून, 2024 कर तिमाही में पूरे भारत में 11 लाख से अधिक नए एयरफाइबर कनेक्शन जोड़े थे.
किसे मिलेगा ऑफर का फायदा?
15 अगस्त तक एक्टिवेट किए गए सभी नए और पुराने बुकिंग्स पर ऑफर लागू होगा.
ये ऑफर सभी प्लान अवधि (3 महीने, 6 महीने और 12 महीने) के लिए है.
एयरफाइबर 5G और प्लस दोनों के नए यूज़र्स इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
नया Jio AirFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे लें?
अगर आप नया AirFiber कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या जियो की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी क्वेरी दर्ज करा सकते हैं. मई महीने में रिलायंस जियो ने 888 रुपये का JioFiber और Jio AirFiber प्लान पेश किया था. इस प्लान में 14 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी के पोर्टफोलियो में फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देने वाला सबसे किफायती प्लान है.