Home Blog CG में महिला ने दिया 4 बच्चों का जन्म: दो पत्नियों से...

CG में महिला ने दिया 4 बच्चों का जन्म: दो पत्नियों से बच्चे नहीं होने पर की तीसरी शादी,सोनोग्राफी में दिखे थे तीन बच्चे, पैदा हुए 4…

0

Woman gave birth to 4 children in CG: Got married for the third time as she did not have children from two wives, three children were seen in sonography, 4 were born…

Sukma birth of four children सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक युवक की तीसरी पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। सभी बच्चे स्वस्थ बताये जा रहे है। जन्मे बच्चों में दो लड़की और दो लड़का हैं। चारों का जन्म जगदलपुर के महारानी अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में हुआ है।

Ro.No - 13207/134

जानिए पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला सुकमा के तोंगपाल क्षेत्र अंतर्गत जैमेर गांव का है। यहां रहने वाले हिड़मा कवासी की तीसरी पत्नी 24 वर्षीय को 25 जुलाई को लेबर पेन हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया। 26 जुलाई को महिला का ऑपरेशन डाॅक्टरों ने किया। इससे पहले सोनोग्राफी निकाली गई थी। सोनोग्राफी में महिला के गर्भ में तीन बच्चे होने की जानकारी डाॅक्टरों ने दी थी। महिला का ऑपरेशन किया गया तो उसने चार बच्चों को जन्म दिया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। तीन बच्चों का वनज दो किलों और एक बच्चे का वनज डेढ़ किलो है। बच्चों का उपचार (NICU) में रखकर डाॅक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।

’15 से 20 दिन रखा जाएगा NICU में’

इनमें एक बच्चे का वजन 1 किलो 800 ग्राम है, दूसरे बच्चे का वजन 1 किलो 600 ग्राम है, तीसरे बच्चे का वजन 1 किलो 400 ग्राम और एक बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम है. चारों नवजात शिशुओं को जगदलपुर के महारानी अस्पताल के NICU में रखा गया है.

डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल आने वाले 15 से 20 दिनों तक सभी नवजात शिशुओं को NICU में ही डॉक्टरों की देखभाल में रखा जाएगा, जिससे बच्चों के स्वास्थ में किसी तरह की समस्या ना आए. फिलहाल मां की हालत पूरी तरह से ठीक है.

तीसरी पत्नी से चार बच्चे

डॉ ने बताया सुकमा के रहने वाले एक व्यक्ति ने 2 शादी की, लेकिन संतान नहीं होने की वजह से उसने तीसरी शादी की. तीसरी पत्नी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. महिला के गर्भवती होने के बाद लगातार देखभाल किया जा रहा था, जिसके बाद समय पर महिला ने बच्चों को जन्म दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here