Home Blog दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी, UPSC...

दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में कैसे घुसा पानी, UPSC छात्रों की मौत पर खरगे-राहुल गांधी ने सरकार को घेरा,3 स्टूडेंट्स की मौत

0

How did water enter the basement of Delhi’s IAS coaching centre, Kharge-Rahul Gandhi surrounded the government on the death of UPSC students, 3 students died

दिल्ली में बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हादसा हो गया। पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से भर गया। इससे वहां कई छात्र फंस गए। पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, शाम करीब सात बजे ‘राव आईएएस स्टडी सेंटर’ नामक कोचिंग से जलभराव की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। कोचिंग सेंटर में राहत और बचाव का कार्य पूरा हो गया है।

Ro No- 13028/187

अधिकारियों ने बताया कि अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा, जिससे फंसे हुए स्टूडेंट्स को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का उपयोग किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा, जिससे बचाव अभियान में बाधा आई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी.सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.’

वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, विधायक दुर्गेश पाठक और मैं तुरंत यहां आए. हमें पता लगा है कि ड्रेन या सीवर के अचानक टूटने से बेसमेंट में पानी भर गया. उन्होंने कहा कि एमसीडी का कोई भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगा तो उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना को लेकर कहा, ;राजधानी दिल्ली में सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही के चलते IAS कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवाओं की ज़िंदगी चले जाना बेहद दुःखद है. उनके परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. इससे पहले पटेल नगर में जलभराव के कारण, करंट लग जाने से एक अन्य UPSC अभ्यर्थी की जान चली गई. ख़बरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 8 लोग की जान करंट लगने से गयी है. दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था. आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है. आये दिन हादसे होते रहते हैं. देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है. हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आनेवालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here