Home Blog ‘ये परी स्वर्ग वाली नहीं, धरती को स्वर्ग बना रही’,क्या है प्रोजेक्ट...

‘ये परी स्वर्ग वाली नहीं, धरती को स्वर्ग बना रही’,क्या है प्रोजेक्ट PARI? जिसका पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

0

‘This fairy is not from heaven, she is making earth heaven’, what is Project PARI? Which PM Modi mentioned in Mann Ki Baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 28 जुलाई को ‘मन की बात’ का 112 वां एपिसोड किया. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान खादी ग्रामोद्योग के कारोबार, पेरिस ओलंपिक, सरकार के मानस अभियान, प्रोजेक्ट परी और इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड जैसे कई सारे मुद्दों पर बात की. देश के पीएम के तौर पर उनके लगातार तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से यह प्रसारण का दूसरा एपिसोड है, जो कि आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाता है.

Ro No- 13028/187

प्रोजेक्ट परी के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, अब आप परी सुनकर कन्फ्यूज मत होईएगा, ये परी स्वर्गीय कल्पना से नहीं जुड़ी बल्कि धरती को स्वर्ग बना रही है. परी यानि पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया. प्रोजेक्ट परी, पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है. आप देखते होंगे सड़कों के किनारे, दीवारों पर अंडरपास में बहुत ही सुंदर पेटिंग्स बनी हुई दिखती हैं. ये पेटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो परी से जुड़े हैं.

पीएम बोले, इससे जहां हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है, वहीं हमारे कल्चर को और ज्यादा पॉपुलर बनाने में भी मदद मिलती है. उदाहरण के लिए दिल्ली के भारत मंडपम को ही लीजिए. यहां देश भर के अद्भुत ऑर्ट वर्क आपको देखने को मिल जाएंगे. दिल्ली में कुछ अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी आप ऐसे खूबसूरत पब्लिक ऑर्ट देख सकते हैं. मैं कला और संस्कृति प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि वे भी पब्लिक आर्ट पर और काम करें. ये हमें अपनी जड़ों पर गर्व करने की सुखद अनुभूति देगा.

मन की बात में पीएम ने पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है. आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं,चीयर फॉर भारत.

‘हमारे कल्चर को और ज्यादा पॉपुलर बनाने में मदद करेगा’

उन्होंने आगे कहा, ‘ Project परी, पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है. आप देखते होंगे, सड़कों के किनारे, दीवारों पर, अंडरपास में बहुत ही सुंदर पेंटिंग्स बनी हुई दिखती हैं. ये पेंटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो परी से जुड़े हैं. इससे जहां हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है वहीं हमारे कल्चर को और ज्यादा पॉपुलर बनाने में भी मदद मिलती है.

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आपसे ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम की चर्चा की थी. मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध इंदौर में एक शानदार कार्यक्रम हुआ. यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए.

‘सरकार ने खोला है एक विशेष केंद्र’,मानस अभियान’ का क्या है उद्देश्य ?

‘मन की बात’ के 112 वें एपिसोड में पीएम ने देशभर में हो रहे नशीले पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की, उन्होंने लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की. पीएम ने बताया कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से एक सेंटर खोला गया है, जिसका नाम मानस रखा गया है, यह सेंटर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगा, पीएम मोदी ने कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने इस अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि मानस की हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है.

इस पोर्टल और टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल करने से रिहैबिलिटेशन से जुड़ी जानकारी मिल सकती है, इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास ड्रग्स से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी है तो वो भी इसके जरिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को साथ साझा कर सकता है, इस तरह की दी गई जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here