Fire in Delhi’s INA market, fire broke out in fast food shop and restaurant, 6 people burnt, 8 fire engines reached
Delhi Fire: दिल्ली में स्थित आईएनए मार्केट की एक फास्ट फूड शॉप और एक रेस्टोरेंट में सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7-8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस घटना में 5 से 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। दिल्ली फायर सर्विस स्टेशन के एसटीओ मनोज मेहलावत ने बताया कि उन्हें तड़के 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग की जानकारी मिलते ही दमकल की 7 से 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि जिस रेस्टोरेंट में आग लगी थी वहां जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे। इससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
इसके अलावा, इस हादसे में 26 साल का आशिकी नेपाली 10 फीसदी, 18 साल का अरुण 35 फीसदी, 26 साल का शिवा 40 फीसदी, 24 साल का शिव कुमार 25 फीसदी और 42 साल का गिरीश शामिल है यह सभी 10% से लेकर 40 परसेंट झुलस गए हैं. इन सभी में दो को एम्स हॉस्पिटल में और चार को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के समय सभी दुकानें बंद थीं और स्टाफ नींद में सोए हुए थे। जब आग लगी तो उन्हें भनक भी नहीं लगी। जब तक वे समझ पाते, तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी। दिल्ली के INA मार्केट में हुई इस घटना ने फिर से सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को उजागर किया है। पुलिस और दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।