Free coaching for PSC and Vyapam competitive examinations, candidates can apply till August 10
पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगा विद्यार्थियों का चयन
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,29 जुलाई 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन बलौदाबाजार- भाटापारा द्वारा जिला खनिज न्यास के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारियों के लिए नवप्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए नवीन बैच की कक्षाएं 16 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी एवं इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाए गये है। निःशुल्क कोचिंग में अध्ययन के लिए न्युनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी कोचिंग में अध्ययन का लाभ ले सकते है। विद्यार्थियों का चयन पहले आओ,पहले पाओ के आधार पर होगा। कोचिंग में अध्ययन के लिए आवेदन फार्म जिला ग्रंथालय बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ0ग0) में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे जमा कर सकते है। आवेदन फार्म के साथ स्नातक की अंकसूची की छायाप्रति तथा स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी स्नातक द्वितीय वर्ष की अंकसूची की छायाप्रति के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति तथा 01 फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। कोचिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कोचिंग संचालन प्रभारी राजेन्द्र कुमार मानिकपुरी मो.90392- 67277 से सम्पर्क किया जा सकता है।