Home Blog ‘पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है’,तेजी से विकास की ओर...

‘पूरी दुनिया की नजर आज भारत पर है’,तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा भारत , जानें CII के सम्मेलन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

0

‘The whole world is looking at India today’, India is rapidly moving towards development, know what PM Modi said in the CII conference

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने एक उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सीआईआई के द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मेलन का उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रसाय में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। बता दें कि इसमें विभिन्न क्षेत्र के 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। इसके अलावा विदेश से भी अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल हुए।

Ro.No - 13259/133

1000 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

दरअसल, पीएम मोदी आज 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत की ओर यात्रा: केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने पहुंचे। यह सम्मेलन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है। इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया, जबकि अन्‍य लोग देश और विदेश में स्थित विभिन्न सीआईआई केंद्रों के माध्‍यम से जुड़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश विकसित भारत का संकल्प लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीआईआई के पोस्ट बजट सेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की तारीख में ग्लोबल ग्रोथ में भारत का शेयर 16 फीसदी हो गया है. पिछले दस साल में हमारी सरकार ने देश के हर सेक्टर की इकोनोमी की ग्रोथ का विशेष ध्यान रखा है. आज भारत का लोहा दुनिया मानने लगा है.

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित बजट सेशन में पीएम मोदी ने कहा कि तमाम संकटों और चुनौतियों के बाद भी दुनिया के तमाम देशों के बीच भारत जैसी तरक्की कोई और देश नहीं कर पा रहा. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ही वर्तमान है, टेक्नोलॉजी भविष्य है. इसे फोकस करते हुए हमारी सरकार काम कर रही है. लाखों युवाओं का भविष्य इस टेक्नोलॉजी से जुड़ा है.

पहले केवल घोषणाएं होती थीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले बजट में केवल घोषणा होती थी. पहले की सरकारों में कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का कोई जोर नहीं होता था. लेकिन आज की तारीख में हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है. पिछले दस साल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनोमी बन चुका है. हम इसी तरह प्रगति करते हैं तो भारत विकसित देश जल्द बनेगा.

पोस्ट बजट सेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार ने रेलवे का आठ गुना बजट बढ़ाया है. भारतीय रेलवे कायाकल्प के दौर से गुजर रही है. सरकार ने कृषि का 4 गुना बजट बढ़ाया है. किसानों की खुशहाली का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है.

आपदा नहीं आती तो भारत और आगे होता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत ने हर क्षेत्र में विकास उस हाल में हासिल किया है जब पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में तमाम प्रकार की विपदाएं आती रहीं. इनके बीच हमने हर चुनौती का समाधान किया. महामारी से लेकर विभिन्न देशों के युद्धों तक का प्रभाव हमने भी झेला है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ये चुनौतियां नहीं आतीं तो भारत आज जहां पहुंचा हैं वहां से काफी आगे निकल गया होता.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में इज ऑफ लिविंग पर फोकस है. पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले. आज 1 लाख 40 हजार स्टार्ट अप हैं. युवा साहस कर रहे हैं.

PM Modi बोले- भारत दुनिया की 5वीं इकॉनामी

पीएम मोदी कहते हैं, ”आज हम ‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ पर चर्चा कर रहे हैं. ये बदलाव सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास का है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी होगी.”

2 लाख करोड़ हुआ पूंजीगत व्यय: PM Modi

पीएम मोदी कहते हैं, “पूंजीगत व्यय को संसाधन निवेश का सबसे बड़ा उत्पादक माध्यम कहा जाता है. 2004 में, यूपीए के पहले बजट में सरकार, पूंजीगत व्यय लगभग 90,000 करोड़ रुपये था, यह बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया और आज कैपेक्स 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.”

हर सेक्टर की इकॉनमी पर भारत का फोकस

पूंजीगत व्यय 10 वर्षों में पांच गुना से अधिक होकर 11.11 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि की है, जबकि कर की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ गई हैं. सरकार जिस गति और स्तर पर बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है. भारत हर सेक्टर की इकॉनमी पर फोकस कर रहा है. पिछले सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने रेलवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है. हाइवे का बजट 8 गुना बढ़ाया है. एग्रिकल्चर का बजट 4 गुना और डिफेंस का बजट 2 गुन से अधिक बढ़ाया है.

भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप

इस सम्मलेन में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमारी सरकार की नीयत और प्रतिबद्धता साफ है, हम विकसित भारत पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम जल्द ही अपतटीय खनिज ब्लॉक की नीलामी शुरू करेंगे…आज भारत मोबाइल फोन का शीर्ष विनिर्माता है. आज भारत में 1.40 लाख स्टार्टअप हैं और आठ करोड़ लोगों ने मुद्रा ऋण से अपना व्यवसाय शुरू किया है. दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं; यह उद्योग के लिए एक सुनहरा अवसर है और हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए.

पीएम मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जिस सीआईआई सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा किया जा रहा है. इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार के व्यापक दृष्टिकोण और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका की रूपरेखा को प्रस्तुत करना है. उद्योग, सरकार, राजनयिक समुदाय, थिंक टैंक आदि से 1000 से अधिक प्रतिभागी व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जबकि अन्‍य लोग देश और विदेश में स्थित विभिन्न सीआईआई केंद्रों के माध्‍यम से जुड़े हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here